Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*सुमरित उच्च विद्यालय क्रिडा मैदान में आगामी 15 जनवरी से होगा एकलव्य द्रोणा बाइक टूर्नामेंट का भव्य आयोजन,16 टीम होंगे शामिल.*

News Add crime sks msp

बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के सुमरित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एकलव्या द्रोणा बाइक किक्रेट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य आयोजन आगामी 15 जनवरी से होगा.जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.

 

News add 2 riya

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक रोशन सिंह ने बताया कि बनमनखी के धरती पर एक बार फिर प्रतिभावान खिलाड़ियों टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है.इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेगे. जिसमें नवादा, अररिया, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णियाँ, रावण -11,मोहन-11,कहलगांव, सिलीगुड़ी, द्रोणा बनमनखी, चामुंडा बंगाल, सहरसा आदि टीम का नाम शामिल है.

 

 

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को जहां आयोजक कमिटी के द्वारा अपाचे 160 सीसी का बाइक एवं 11 हजार नगद राशि दिया जाएगा वही उप विजेता टीम को टीभीएस स्पोर्ट 110 सीसी का बाइक दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट मैच 20 ओवर का होगा 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच का समापन 29 जनवरी को फाइनल मैच खेलने के साथ समाप्त हो जाएगा.मैच की तैयारी में आयोजक रोशन सिंह उप आयोजक गौरव सिंह सहित अन्य जूट हुए हैं.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner