Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

सिकलीगढ़ में युद्धस्तर पर जारी है होलिका महोत्सव की तैयारी.

40 फीट ऊँची विशालकाय बन रही होलिका की स्टेच्यू,सात मार्च को होगा होलिका दहन.

News Add crime sks msp


प्रतिनिधि, बनमनखी:-बिहार सरकार के सौजन्य से आयोजित हो रहे होलिका महोत्सव की तिथि नजदीक आने के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों का दौरा सिकलीगढ़ धरहरा में बढ़ गया है. होलिका महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी हर रोज सिकलीगढ़ धरहरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.धार्मिक, ऐतिहासिक व पुरतात्विक महत्व वाले सिकलीगढ़ को हर तरह से सजाने व संवारने का कार्य किया जा रहा है.भगवान नरसिंह मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी जगहों पर एक साथ काम चल रह है.मंदिर व विशिष्ठ आश्रम का रंग रोगन किया जा चुका है. कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए चार अस्थायी पहुंच पथ, पंडाल व स्टेज का निर्माण रात-दिन जारी है. रोशनी व भेपर लाईट के लिए जगह -जगह अतिरिक्त पोल गाड़ा जा रहा है. होलिका महोत्सव में अत्यधिक भीड़ व वाहन के जमा होने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल से दूर-दूर वाहन पार्किंग की व्यवस्था जोर-शोर से चल रहा है.

*बन रहा है होलिका की 40 फिट ऊची विशालकाय पुतला:-*

सिकलीगढ़ धरहरा में भव्य व विशालकाय होलिका की पुतला बनायी जा रही है. भक्त प्रह्लाद मंदिर विकास ट्रस्ट के अनुसार विगत 11 वर्षों तक पच्चीस से तीस फीट ऊंची होलिका की पुतला बनायी जाती थी.लेकिन यह चौथा मौका है जब पुतले का आकार बढ़ा कर 40 फिट कर दिया गया है.पुतला निर्माण कार्य में जुटे कलाकार गोपाल सहनी ने बताया कि चौथी बार यहां चालीस फीट ऊंची होलिका की पुलता बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह फूलता बिहार में अब तक का सबसे बड़ा पुतला है.जिसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रहा है.

News add 2 riya

*आतिशबाजी पर होगा एक लाखों रुपये खर्चा:-*

होलिका दहन के दौरान होने वाले आतिशबाजी पर इस बार भी लाखों रूपये खर्च करने का बजट तैयार किया गया है. इसमें बारूद, फटाखा व धमाकेदार बम का इस्तेमाल किया जाएगा.दहन के लिए बनायी जा रही होलिका के पुतले में पटाखा में प्रयोग होने वाले बारूद से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा.जिसपर एक लाख खर्च किये जाऐंगे.

*इस बार बड़े कलाकार में फिल्मी दुनियां की गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ कार्यक्रम में बांधेगी शमा:-*

होलिका महोत्सव के अवसर पर सिकलीगढ़ धरहरा में इस बार माया नगरी मुंबई के कलाकार शिरकत करेंगे.अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार के अनुसार इस वर्ष हिंदी फिल्मों में अपने सुरीली आवाज से सबको सराबोर करने वाली गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ व उसके टीम गीत- संगीत के मध्यम से उपस्थित लोगों को रंगीन करेंगे.बहरहाल होलिका महोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है.शनिवार की देर शाम विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ,अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार,भक्त प्रह्लाद मंदिर ट्रस्ट के राकेश सिंह,अमितेश सिंह,प्रदीप पौद्दार,नितिन जसवाल,विक्रम ऋषि के साथ जायजा लिया.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner