प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता ने बताया कि बीते दिन 01अप्रैल 2023 को संध्याकाल 4 बजे बनमनखी प्रखंड के पंचायत हरिमुढी के मुखिया बसंत उरांव टोला में बीते दिन 28 मार्च 2023 मंगलवार को सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक घर में भीषण आग लगने से 14 परिवारों (गृहस्वामी) का घर जल गया ,जिसमें लाखो का सारा सामान और खाने-पीने का अनाज भी व बर्तन सभी जलकर राख हो गया ! आज उन सभी पीड़ित परिवारों समाज से मिलने पहुंच गए पूर्णिया के सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को हरिमुढी अग्निकांड घटना की जानकारी होते ही सांसद श्री कुशवाहा ने दिल्ली से ही काफ़ी दुःख जताया और उसने कहा कि हम जैसे ही पूर्णिया पहुंचेगे, तो सबसे बनमनखी के अग्निकांड पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर उन्हे यथाशीघ्र सुख-सुविधा राहत सामाग्री उपलब्ध कराते कराएंगे !
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद संतोष कुमार कुशवाहा जी अपने सेंकडो कार्यकर्तागण एवं समर्थकों के साथ एक- एक करके सभी 14 पीड़ित परिवारों को बाल्टी , जग ,साडी और लूंगी ,गमछा, दरी ,मच्छरदानी ,पीने के लिए चापाकल और नल-जल को सुदृढीकरण कर पीने का पानी व्यवस्था करवाए और इतना ही नहीं सभी को बिहार सरकार से मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनवाने का आश्वासन दिया बनमनखी प्रशासनिक पदाधिकारी भी साथ में मौजूद रहे अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद, अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, के साथ साथ इधर सांसद श्री कुशवाहा के साथ चल रहे पूर्णिया जदयू के तेजतर्रार जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,जदयू के वरिष्ठ नेता हरि प्रसाद मण्डल ,सांसद प्रतिनिधि संजय राय ,पैक्स अध्यक्ष महेश्वरी प्रसाद मेहता ,जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव अविनाश कुमार सिंह ,जदयू नेता राजेश राय ,पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के मो आजाद जी ,जदयू के वरिष्ठ नेता उमेश पासवान, युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पूर्णिया जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता ,अविनाश कुशवाहा ,नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ,अंजन कुमार सिंह,अशोक पोद्दार,बिक्रम कुमार सिंह,अनिल पासवान, चंदन मजुमदार,अजय कुमार बबलू ,पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार मंडल,गोपाल मंडल,सूरज कुमार मंडल,ब्रजेश कुमार मिश्र,समाजसेवी अरूण कुमार ,रघुनन्दन पटेल ,अनिल कुमार यादव ,दीपक मंडल इत्यादि लोग मौजूद थे ।