Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

सरसी के अतिरिक्त प्राथमिक उपस्वाथ्य केन्द्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन.

विधायक ने किया घोषणा बहुत जल्द अस्पताल होगा अतिक्रमण मुक्त, बनाई जाएगी चारदीवारी.

News Add crime sks msp

सरसी के अतिरिक्त प्राथमिक उपस्वाथ्य केन्द्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन.

विधायक ने किया घोषणा बहुत जल्द अस्पताल होगा अतिक्रमण मुक्त, बनाई जाएगी चारदीवारी.

बनमनखी(purnea):- बनमनखी अनुमंडल अंर्तगत सरसी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक उपस्वाथ्य केन्द्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन बुधवार को संयुक्त रुप से फीता काटकर स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि एवं सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा द्वारा किया गया.इस अवसर पर उज्जीवन माइक्रोफाइनेंस बैंक द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर भवन का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया.उद्घाटन के उपरांत उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने सबसे पहले उज्जीवन बैंक के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा की बैंक में हुए मुनाफा से अति सुदूरवर्ती क्षेत्र में इस तरह का जनोपयोगी कार्य किया जाना निश्चित रूप से प्रशंसा का विषय है.

मौके पर मौजूद सिविल सर्जन से उन्होंने कहा कि सरसी एपीएचसी मर डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाए. ताकि इस देहाती क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो. विधायक श्री ऋषि ने सरसी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र के घेराबंदी का बीड़ा उठाते हुए घोषणा की कि कुछ दिनों में उपस्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कर विधायक निधि से चारदीवारी का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.इसके लिए उन्होंने अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास को एक सप्ताह के अंदर अस्पताल के जमीन का नापी करवा लेने का निर्देश भी दिया.

News add 2 riya

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरसी अस्पताल जिसका काफी महत्व है अस्पताल को और आधुनिक बनाने के लिए कदम उठाया जाएगा.सिविल सर्जन पूर्णिया ने बताया कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है जिसे लेकर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी.जहां इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.इसके अतिरिक्त उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी से स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शौचालय निर्माण एवं अन्य सुविधाएं जैसे पीने का स्वच्छ पानी, सुरक्षा इत्यादि की व्यवस्था करने की अपील की.

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी नवनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद, अंचलाधिकारी अर्जुन विश्वास, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रिंस कुमार, सरसी थाना अध्यक्ष एम ए हैदरी, उज्जीवन माइक्रोफाइनेंस बैंक के रीजनल हेड शर्वरी चटर्जी, ब्रांच हेड मनीष कुमार, आयुष चिकित्सक निखिल कुमार, यक्ष्मा सहायक दिलीप कुमार, लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner