Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बनमनखी पहुचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने चुनावी सभा को किया संबोधित.जिओ हो बिहार के लाल गाना गाकर मंगा समर्थन.

News Add crime sks msp

बनमनखी पहुचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने चुनावी सभा को किया संबोधित.जिओ हो बिहार के लाल गाना गाकर मंगा समर्थन.

Sampurn Bharat
Sampurn Bharat

सम्पूर्ण भारत,बनमनखी(पुर्णिया):-बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की अंतिम चरण का चनाव प्रचार-प्रसार का दौर बनमनखी विधानसभा में जोरों पर है.चुनाव प्रचार के क्रम में सोमवार को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सह दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मृदुल बनमनखी के गोर लाल मेहता महाविधालय के क्रीडा मैदान पहुच कर जनसभा को संबोधित किया.बनमनखी पहुचे मनोज तिवारी ने एनडीए समर्थित भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के लिए उपस्तित जन समूह से वोट देने कि अपील किया.

इस दौरान श्री तिवारी ने अपने ठेठ अंदाज में “जियो हो बिहार के लाला भोजपुरी गाना गाकर लोगों से वोट देने की अपील की.मनोज तिवारी ने विधापति रचित मैथली गाना गाकर वोटरों का न केवल मनोरंजन किया बल्कि उनसे कृष्ण कुमार ऋषि को भारी से भारी मतों से विजय बनाने की भी अपील की.उन्होंने कहा भाई कृष्ण कुमार को आप सभी मतदाताओं ने इससे पहले चार बार जिताकर बिहार में नीतीश कुमार व सुशील मोदी एवं देश पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ को मजबूत किया है.

News add 2 riya

इस बार भी इन्हें अपार मतों से विजयी बनाकर बिहार एवं केंद्र सरकार का हाथ मजबूत कर्ण.सभा के दौरान आई अपार भीड़ को देखकर मनोज तिवारी समेत पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि एवं एनडीए घटक दल के नेताओं के चेहरे खिले उठे.सांसद तिवारी ने बनमनखी में लोगों को भाजपा शासन की उपलब्धियां तो गिनाई ही साथ ही भारी से भारी मतों से कृष्ण कुमार को विजयी बनाकर विधायक चुनने की अपील की.तिवारी ने अपने संबोधन में 15 साल बनाम 15 साल का जिक्र किया तो साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार द्वारा बिहार के लिए किए गए विकास के कार्यों का भी हवाला दिया.

इस दौरान उन्होंने महागठबंध पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव में रंगल सियार भी घूम रहे हैं.उससे सावधान रहने कि जरुरत है.उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार एवं देश को मजबूत करने वाले एनडीए कि सरकार है तो दुसरे तरफ मुरी कटवा,देश कटवा,धन कटवा एवं चोरवा पार्टी का मिला जुला सरगना है जो भेष बदल कर लोगों को गुमराह करने कि जुगत में हैं.लेकिन उपस्थित जन सैलाव से यह स्पस्ट है कि आप लोग किसी के फेरे में नहीं पर्ने वाले हैं.उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए कि वापसी पर 19 लाख युवाओं को रोजगार,एवं एक एक व्यक्ति को कोरोना का टिका मुफ्त में दिया जायेगा.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार का उभरता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत कि हत्या उस मुंबई में कर दी गयी जहाँ कांग्रेस समर्थित सरकार है.इतना हीं नहीं मामले कि जाँच करने जब बिहार पुलिस मुम्बई गयी तो वहां के सरकार ने न केवल उन्हें जाँच करने से रोका बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिए.ऐसे में अब फैसला आप तमाम मतदाता को करना है कि बिहार में कैसी सरकार चाहिए. मौके निवर्तमान मंत्री सह एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बनमनखी विधानसभा में ऐसा कोइ गाँव,बस्ती नहीं है जहाँ आज बाईक व चार चक्का वाहन आसानी से नहीं पहुच रहा है.

उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से चार बार मुझे प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया इस दौरान हमने नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर बनमनखी विधानसभा का सम्पूर्ण विकास करने का काम किया हूँ.आप सभी मतदाता इस बार भी अपने बेटे को आशीर्वाद दें ताकि आने वाले पांच वर्ष में यहाँ बचा सभी तरह के कार्य को पूरा कर दिया जायेगा.

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष क्रमशः दिलीप झा, मनोज गुप्ता, सत्यप्रकाश यादव, मंटू दास, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरनारायण गुप्ता, जिला मंत्री संतोष चौरसिया,भाजपा के वरिष्ट नेता सह चुनाव अभिकर्ता अमितेश सिंह, जदयू के वरिष्ट नेता उमेश पासवान,जदयू प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह,सहकारिता प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र मंडल, हरी प्रसाद मंडल, लालबिहारी यादव,बच्चा यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, राजीव राय, विजय राय, रमेश प्रसाद मंडल, मुकेश पांडेय, सूरज गुप्ता, नीरज सोनी, मुकेश सहनी, जयकांत दास, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष प्रदीप मेहता, अशोक गुप्ता आदि मौजूद थे.जबकि मंच संचालन यादवेंद्र सिंह पिंटू ने किया.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner