Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पूर्णियाँ एयरपोर्ट के बाद अब बनमनखी चीनी मिल के लिए जंनसंघर्ष का आगाज करेगा एमएसयू,बैठक के बाद लिया गया निर्णय.

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

PURNEA:-शुक्रवार को चीनी मिल परिसर में मिथला स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष अभिनाश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि मिथिला स्टूडेंड यूनियन द्वारा उत्तर बिहार मिथिला क्षेत्र के विकास के लिए विगत साथ वर्षो से जंनसंघर्ष किया जा रहा है.इसी कड़ी में लगातार दो साल से संघर्ष कर एमएसयू ने जिला का असम्भव मुद्दा पूर्णियाँ एयरपोर्ट को सम्भव बना दिया है जो आम लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

बिहार के एक DSP को मिला दंड, DGP की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

इसी कड़ी को अब और भी आगे बढ़ना है.बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि दशकों से बंद चिनिमिल के लिए चरणबद्ध जनसंघर्ष व आंदोलन करने में सभी का सहयोग जरूरी है. हम सभी लोग यदि संगठित होकर बनमनखी चीनी मिल के लिए संघर्ष करेंगे तो एक साल के भीतर चिनिमिल के साथ बहुत बड़ा उद्योगिक क्षेत्र चालू होगा और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.श्री मिश्रा ने कहा कि बनमनखी के ज्वलन्त मुद्दे जो दशकों से सिर्फ वोट की राजनीति का डंस झेल रहा है जो अमुमन हर लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी से लेकर विपक्ष तक का फोटोबाजी जुमलेबाजी का केंद्र रहा है.बनमनखी चीनीमिल का आंशिक व पुनर शिलान्यास का वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तिथि तक घोषित कर दिया गया.

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

अब पेय के रूप में मिलेगा बिहार का नीरा,कॉम्फेड ने किया शीतल तार के रस को बोतल में लांच.

अमुमन हर चुनाव से पहले बनमनखी की भोली भाली जनता को चिनिमिल के हसीन सपने दिखा कर वोट लिया जाता है.लेकिन स्थिति जस के तस बनी हुई है.लेकिन अब मिथिला स्टूडेंड यूनियन के सिपाही चुप रहने वाला नही है.उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में हम लोग मिथिला स्टूडेंड यूनियन के बैनर तले संघर्ष तेज करेंगे और बनमनखी वासियों के सपने को पंख देने के लिए आर पार की लड़ाई तब तक लगेंगे जब तक कि हमारी मांग पूरी नही हो जाती है.इस अवसर पर रविंद्र यादव,शोनु सिंह,अमरनाथ बाबा,संजय ऋषि,विनोद पासवान, अक्षय कुमार आशुतोष कुमार,विवेक कुमार सन्नी राजपूत समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

सहरसा पुलिस के थानाध्यक्ष महिला से करवाते हैं मसाज, देखें VIDEO*

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -