Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पम्पसेट चोरी करते तीन चोर को पकड़ किया गया पुलिस के हवाले

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

पम्पसेट चोरी करते तीन चोर को पकड़ किया गया पुलिस के हवाले

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

जलालगढ़(पुर्णिया):- जलालगढ़ थाना क्षेत्र के अधांग पंचायत अंतर्गत अधांग गांव में गुरुवार रात को ग्रामीणों ने तीन चोर को पम्पसेट चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा. वहीं दो चोर मौके पर भागने में सफल रहा. तीन चोर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर थाना को सूचना दिया. बताया गया कि चोर ट्रेक्टर में दो पंपसेट मशीन लादकर भाग ले जा रहा था. बताया कि गुरुवार देर रात लालचंद साह एवं ताराचंद साह के खेत में इन चोरों द्वारा पम्पसेट चोरी कर भाग रहा था. वहीं स्थानीय लोग पिछले एक सप्ताह से चोरी की घटना के बाद से रातजगा कर रहे थे. चोरी की भनक लगते ही स्थानीय लोग चोर को पकड़ने को जुटने लगे. जैसे ही चोर खेत से पंपसेट मशीन लेकर भाग रहे थे लोगों ने उसे दबोच लिया. ग्रामीण ने बताया कि चोर ने कई घरों में रात में चोरी को अंजाम दिया है. जब पकड़ा गया तो उसके पास से चोरी के एक ट्रैक्टर साथ दो पंपसेट मशीन भी बरामद हुई. चोर के पकड़ने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहले तो ग्रामीणों ने चोर की जमकर धुनाई की और बाद में थाना को सूचना देते हुए शुक्रवार को पुलिस के हवाले कर दिया. अमौर थानाक्षेत्र के सअनि राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर की पिछली कई चोरी की घटना में संलिप्तता है. पकड़ा गया एक चोर जलालगढ़ थाना क्षेत्र के अधांग गांव निवासी मजहर बताया जा रहा है. जलालगढ़ थानाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चोरी के सामान के साथ चोर को पकड़ा है. जिसे थाना के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. बताया कि मामले में अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -