Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*पंचायत उप चुनाव की तैयारी पूर्ण,28 दिसंबर को 36 बूथों पर डाले जाएंगे मत.*

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-पंचायत उप चुनाव के तहत 28 दिसम्बर गुरुवार को बनमनखी प्रखंड के महादेवपुर पंचायत में 16 चांदपुर भंगहा में 18 कोशीशरण देवोत्तर पंचायत में 1 एवं रुपौली दक्षिण पंचायत में एक बूथ सहित कुल 36 बूथो पर मतदान होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सहः निर्वाची पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है है मतदान सुबह 7 बजे से संध्या के 5 बजे के बीच होगा। चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर मंगलवार एवं बुधवार को सभी 36 बूथो पर कुल 180 मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महादेवपुर पंचायत में मुखिया एवं चांदपुर भंगहा पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव होना है जबकि कोशीशरण देवोत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 2 एंव रूपौली दक्षिण पंचायत के एक वार्ड में सदस्य पद के लिए मतदान होगा। कुल 13 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला गुरुवार को क्षेत्र के मतदाता वोट देकर करेंगे. इसके अलावा 30 दिसम्बर को मतगणना के बाद नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner