Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

नहर पर पुल नहीं रहने से 3 किलोमीटर तय करना पड़ता है अतिरिक्त दूरी,चंदा कर बनाया चचरी पुल

News Add crime sks msp

नहर पर पुल नहीं रहने से 3 किलोमीटर तय करना पड़ता है अतिरिक्त दूरी,चंदा कर बनाया चचरी पुल

PURNIA:जानकीनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर तिलक के वार्ड नंबर 5 स्थित युवा राजद पंचायत अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बरहरा वितरणी नहर पर चचरी पुल बनाकर खुद आने-जाने का रास्ता बना लिया है। ग्रामीण इसकी मांग हमारे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि से 15 वर्षों से करते आ रहे हैं, लेकिन लंबे समय तक ना तो प्रशासन ने ध्यान दिया और ना ही जनप्रतिनिधि ने इस कारण गांव के लोगों को 3 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी, ग्रामीणों ने बताया कि इस चचरी पुल से आवागमन करके हम लोग को बरहरा जाने का मुख्य रास्ता है।

 

News add 2 riya

इससे हमेशा खतरा बना हुआ रहता है, रामपुर तिलक पंचायत के युवा राजद पंचायत अध्यक्ष सुबोध कुमार ने यह भी बताया कि नहर में पानी बढ़ने से काफी दिक्कत होती है।यहां पुल की जरूरत है,हमारे विधायक जी यहां से वादा करके गई थी जीतेंगे तो पुल का निर्माण करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

 

ग्रामीण- सिकंदर यादव,गणेश्वर मंडल,राम प्रसाद मंडल,अमित शाह,श्याम मंडल,संजय भगत, विद्यानंद जयसवाल उप मुखिया, रमेश कुमार,किनो मंडल, भागेश्वर साह,राजिद्र यादव, दुर्गी मंडल ग्राम पंचायत रामपुर तिलक के सभी ग्रामीण हमारे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री से नाराज हैं।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner