Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

एसडीएम ने किया विभिन्न विद्यालय का निरीक्षण, बीएलओ को दिया आवश्यक दिशा निर्देश.

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

एसडीएम ने किया विभिन्न विद्यालय का निरीक्षण, बीएलओ को दिया आवश्यक दिशा निर्देश.

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी के विभिन्न विद्यालयों में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा शनिवार को एसडीएम मो अहमद अली अंसारी ने लिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्र पर पहुच कर केम्प का जायजा लेते हुए बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.एसडीएम मो अंसारी ने बीएलओ को कहा कि मतदान पुनरीक्षण के दौरान मृत व्यक्ति का नाम विलोपन करते हुए अधिक से आदिम युवा मतदातों का नाम जोड़े.ताकि आने वाले चुनाव में नए मतदाता बढ़ चढ़ कर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.एसडीएम श्री अंसारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 25 एवं 26 नवंबर को सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्र पर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जाएग.जिसमे पुराने मतदाता अपना नाम,फ़ोटो आदि सुधार करवा सकते हैं.जिन्हें वोटर लिस्ट नही है वह भी बीएलओ को आवश्यक कागजात जमाकर कर अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है.साथ हीं नए एवं युवा जिसका नाम अब तक मतदाता सूची में नही है वे भी आवश्यक पेपर जमा कर अपना ना। जोड़वा सकते हैं.

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

Neta ji