पूर्णियां(बिहार):-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बने भव्य रामलला मंदिर के शुभ उद्घाटन को लेकर आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत कलश का पूर्णिया में धूमधाम तथा भव्य तरीके से गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ संतों के अगुआई में नगर भ्रमण किया गया। श्रीराम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरवाड़ी से निकले अक्षत कलश यात्रा रजनी चौक, खीरूचौक,लखन चौक,आर एन साह चौक, आस्था मंदिर होते थाना चौक स्थित संघ कार्यालय में समाप्त हुआ। पूजित अक्षत कलश नगर भ्रमण यात्रा संघ एवं विहिप के संयुक्त तत्वावधान में अभूतपूर्व आनन्द के वातावरण में सभी सनातन धर्म प्रेमी के साथ हर्षोल्लास और राम के जयकारों के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम प्रमुख का दायित्व विधार्थी परिषद् के पूर्व कार्यकर्ता व युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रवि गुप्ता ने बखूबी निभाया। इस नगर भ्रमण यात्रा को सफल बनाने में संघ के विभाग प्रचारक श्री चंदन जी, विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार जी, कार्याध्यक्ष मनीष भारती, नगर संघचालक श्री प्रमोद पांडे जी, जिला संघचालक डाक्टर हरिनंदन राय जी की अहम भूमिका रही। व्यवस्था में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, महामंत्री अरुण राय पुलक, अनन्त भारती, श्रीराम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह,आतीस सनातनी, बालाजी सेवा संघ के नितीश वर्णवाल, विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के किशोर जी, हिन्दू युवा वाहिनी के आशीष गोस्वामी जी, बजरंगदल के मुकेश कुमार,करण चौधरी, राहुल राज, विहिप के विनीत भदोरिया के साथ साथ पूर्णिया जिले के सभी प्रखंडों के धार्मिक, सामाजिक ,सांस्कृतिक संगठन के सभी रामभक्तों की महती भूमिका रही। श्री अनिल चौधरी जी के साथ साथ बजरंगदल, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी भी अहम भूमिका निभाई।भगवा कपड़े और माथे पर तिलक लगाए ,कलश धारण किए जय श्रीराम के उद्घोष करते रामभक्तों की कतार अलौकिक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। यात्रा के आगे आगे संतों की टोली पूज्य संत मुरारी दास त्यागी जी महाराज के अगुआई में चल रहे थे। ढोल नगाड़े के ध्वनि और श्रीराम के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान रहा। अयोध्या सा दृश्य प्रस्तुत हो रहा था। धर्म जागरण के संतोष सिन्हा जी शोभायात्रा के मार्गदर्शन में शुरू से लगे थे। अयोध्या में बने भव्य रामलला मंदिर के उद्घाटन समारोह को जो 22 जनवरी को होने वाला है उसके आमंत्रण स्वरूप यह पूजित अक्षत कलश अयोध्या से आया है उसका नगर भ्रमण कर सभी प्रखंडों में भेजा गया। ज्ञात हो कि इस पूजित अक्षत कलश को अयोध्या से पूर्णिया लाने का परम शौभाग्य विहिप के जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार को मिला है। पूर्णिया से सभी पंचायतों एवं गांवों के सभी सनातनी के घरों तक अक्षत, श्रीराम मंदिर का तस्वीर और आमंत्रण पत्र संघ और विहिप के कार्यकर्ताओं 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर घर जाकर पहुंचाएंगे। और लोगों से इस अलौकिक उद्घाटन समारोह को अपने नजदीकी मंदिर में सामुहिक रूप से लाईभ टेलिकास्ट देखने और धार्मिक कार्यक्रम करने, दीपोत्सव मनाने का अनुरोध करते हुए उद्घाटन के बाद सपरिवार अयोध्या आकर मंदिर के गर्भगृह में विराजित रामलला के दर्शन का अनुरोध करेंगे। पूर्णिया के सड़कों पर रामभक्त नर नाड़ियों के जगह जगह पुष्प वर्षा कर और आरती उतारकर पूजित अक्षत कलश का स्वागत और अभिनन्दन किया। गजब का अलौकिक दृश्य नजर आ रहा था।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
- *“टिकट का मौसम और डांडिया की धुन”*
- बंदे भारत रेल हादसे में घायल युवक कुलदीप ऋषिदेव ने लगाया ठेकेदार पर हत्या का आरोप, जाप नेता आलोक अकेला बोले– “सुरक्षा में ढिलाई मतलब उसकी हत्या”
- पूर्णिया के कसबा में वंदेभारत हादसा : चार मासूमों की मौत, एक गंभीर
- *डीएम के आदेश पर दो सदस्यीय टीम ने बनमनखी अंचल में राजस्व मामलों की जांच की।*
- *मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त जारी.*
- *जानकीनगर में आर.सी.सी. पुल निर्माण का शिलान्यास,वर्षों से लंबित मांग अब होगी पूरी, ग्रामीणों में खुशी.*
- *बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में बिजली पोल और तार नहीं, नागरिकों में आक्रोश,29 सितम्बर को शांतिपूर्ण धरना देंगे सभापति संजना देवी.*
- *धमदाहा की सशक्त आवाज़: मंत्री लेशी सिंह का संघर्ष और सफर.*
- *चम्पावती में दीनाभद्री मेला का भव्य आयोजन.*
- *उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बिहार में चार नए आउटलेट खोले, 279 शाखाओं तक पहुंचा नेटवर्क।*
Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -
- Advertisement -
इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुचायें । मेल करें [email protected]
- Advertisement -
