Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

हाई कोर्ट के आदेश पर विवादित जमीन को खाली कराने गयी अनुमंडल प्रशासन बेरंग लौटी.

News Add crime sks msp

हाई कोर्ट के आदेश पर विवादित जमीन को खाली कराने गयी अनुमंडल प्रशासन बेरंग लौटी.

-बेदखि के दौरान प्रशासन एवं अतिक्रमणकारियों के बीच हुआ मुठभेड़,दोनों तरफ से एक दर्जन व्यक्ति घायल.
 

पुर्णिया(बिहार):-पटना हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को तीसरी बार अतिक्रमित जमीन खाली कराने गई अनुमंडल प्रशासन को बेरंग होकर वापस लौटना पड़ा.मामला बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत की है. जहां गांव के करीब 55 गरीब भूमिहीन परिवारों ने बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवछपूर निवासी भूस्वामी अभिनंदन दास व शिव नंदन दास की 32 एकड़ 46 डिसमिल खतियानी जमीन पर वर्ष 1988 से न केवल जबरन कब्जा घर बना कर रह रहे हैं बल्कि शेष जमीन को भी कब्ज़ा कर जोता अवाद कर वर्षों से खेती कर रहा हैं.

मामले में भूस्वामी को पटना हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश 4 मार्च 2016 के आलोक में बुधवार को जिला पदाधिकारी राहुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा के संयुक्त निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिभास कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बनमनखी अनुमंडल के तीनों थाना क्रमशः बनमनखी, जानकीनगर, सरसी एवं जिला से आए भारी संख्या में महिला, पुरुष व सेफ के जवानों ने करीब दस बजे अचानक उक्त अतिक्रमित जमीन पर ऑपरेशन क्लीन अभियान शुरु कर दिया.

लेकिन प्रशासन जब तक उक्त जमीन पर चढ़ाई करते ईससे पहले अलर्ट अतिक्रमणकारियों ने तीर, धनुष, लाठी, डंडा, भला, फरसा आदि पारंपारिक हथियार से लैस होकर उक्त्व जमीन पर लाल झंडा गाड़ कर प्रशासन के बिरुद्ध नारेबाजी करने लगे.अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमंकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन उनलोगों ने अनुमंडल प्रशासन की एक भी बात नहीं सुनी.थकहार कर अनुमंडल प्रशासन ने अपना रुख तेवर करते हुए बल का प्रयोग करते हुए अतिक्रमित जमीन खाली कराने हेतु ट्रक्टर चालक को खेत जोतने का आदेश दिया गया.इस बीच जैसे हिं ट्रेक्टर चालक खेत जोतने का प्रयास करने लगे.इधर पहले से तैयार अतिक्रमण कारियों ने तीर धनुष,लाठी डंडे,गरसा-फरसा एवं आग के लुक्का से लैस होकर अचानक हमला कर दिया गया.अतिक्रमण कारी जब ट्रेक्टर को आग के हवाले करने लगे तो अनुमंडल प्रशासन ने अपना शक्ति का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज का निर्देश जारी कर दिया.

अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा आक्रोशित अतिक्रमण कारियों के ऊपर जमकर लाठी भांजी गयी.जबाब में अतिक्रमण कारियों ने भी अपना मोर्चा संभालते हुए पुलिस बल के ऊपर लाठी एवं तीर से हमला कर दिया.इस दौरान दोनों तरफ़ से करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है.इधर अतिक्रमण कारियों की तेवर को देखते हुए अंततः लाचार व बेवस अनुमंडल प्रशासन को आपरेशन क्लीन अभियान को करीब पांच घंटे बाद समाप्ति की घोषणा कर वहां से वापस बेरंग होकर लौटना पड़ा.इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि दखल देहानी के दौरान प्रशाशन एवं अतिक्रमणकारीयों के बीच झड़प हो गया .इस दौरान दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन लोगों को मामूली चोटें लगी है.

सभी का उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.विवाद के बाद दखल देहानी अभियान को आस्थगित कर दिया गया एवं प्रशाशन बैरंग वापस लौट गई.मामले में अंचल पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर जानकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.इस मौके पर अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, बनमनखी,सरसी एवं जानकीनगर के थाना अध्यक्ष सहित भाड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस बल मौजूद थे.

News add 2 riya

*-क्या है पूरा मामला:-

रामपुर तिलक पंचायत की करीब 33 एकर का वह जमीन वर्षों से विवादित है. जिसपर दोनों पक्षों अपना अलग-अलग दावा पेश कर रहे  है. भूस्वामी अभिनंदन दास व शिवनंदन दास के अनुशार रामपुर तिलक पंचायत की 33 एकड़ 46 डिसमिल जमीन मेरे पिता विशेश्वर दास के नाम से खतियानी है. जिसपर अतिक्रमंकारियों के बिरुद्ध पटना हाई कोर्ट ने 4 मार्च 2016 को अंतरिम आदेश निर्गत करते हुए जिला पदाधिकारी को तीन माह के अन्दर जमीन खाली कराने का निर्देश दिया था. हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन तीसरी बार जमीन खाली कराने का प्रयास किया.

लेकिन अतिक्रमंकारियों के सामने दोनों बार अनुमंडल प्रशासन ने घुठ्ना टेक दिया. जबकि दुसरे पक्ष के लोगों के अनुसार गांव के गरीब भूमिहीन करीब 55 परिवारों को वर्ष 1988 में लाल कार्ड के तहत सरकार ने दखल कब्ज़ा दिलाया है. जिसपर वे लोग घर बना कर रहा रहे हैं. तथा शेष जमीन पर जोत अवाद कर अपना परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं. लेकिन कथित जमींदार के कहने पर जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन लगातार हम लोगों को उक्त जमीन से बेदखल करने के लिए बार-बार परेशान किया जा रहा है.


“हाई कोर्ट के आदेश पर बुधवार को दखल दाहिनी अभियान के तहत रामपुर तिलक पंचायत में कार्यवाही शुरू की गयी थी.दोनों तरफ से उत्पन्न तनाव एवं झारफ को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन को शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति में कार्यवाही रोक कर वापस आना होना पड़ा. पुनः तिथि निर्धारित कर दखल दहानी कराने का निर्णय लिया जाएगा.

-नवनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बनमनखी.


“शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी साह सीओ अर्जुन कुमार विश्वास को जानकीनगर थाना में अतिक्रमण करी एवं उपद्रवियों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने करने का निर्देश दिया गया है.

-विभास कुमार, अनुमादल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner