Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*सरसी व बनमनखी थाना अंतर्गत अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त तीन कुख्यात लुटेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल.*

News Add crime sks msp

*सरसी व बनमनखी थाना अंतर्गत अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त तीन कुख्यात लुटेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल.*

प्रतिनिधि,बनमनखी:-अनुमंडल के सरसी व बनमनखी थाना अंतर्गत अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त तीन कुख्यात लुटेरा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया है.घटना के संबंध में पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि दिनांक-01 सितम्बर 22 को वादी दिलीप कुमार यादव पिता- रामचंद्र यादव साकिन मोहनिया चकला वार्ड नंबर 14 थाना बनमनखी के फर्द बयान के आधार पर लोकेश कुमार उर्फ बुल्ला पिता- सुनील प्रसाद यादव साकिन-जोरगामा वार्ड न-7 थाना-मुरलीगंज-जिला मधेपुरा एवं अमित कुमार पिता-डोमी यादव साकिन- रहिका टोला वार्ड नंबर 13 थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा को एक देसी कट्टा व एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

बताया गया कि उक्त दोनों अपराधकर्मी ने उस समय मोहनियां निवासी दिलीप कुमार यादव का पीछा किया जब वे करीब 07:30 बजे रात्रि में अपने ट्रैक्टर मालिक के साथ मक्का लोड कर गुलाबबाग जा रहा था.तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराध कर्मियों के द्वारा ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रोक लिया गया.उसके पश्चात एक व्यक्ति ने हथियार का भय दिखाकर ड्राइवर और मालिक को ट्रैक्टर से उतार दिया तथा चालक को एक मोटरसाइकिल पर बिठाकर सुखिया की और जाने लगा और एक अपराधकर्मी ने खुद ट्रैक्टर को चला कर सुखिया गांव की तरफ बढ़ने लगा.

News add 2 riya

जैसे ही सुखिया हनुमान मंदिर के पास मोटरसाईकिल व ट्रक्टर पहुंचा. तभी हिम्मत करके ड्राईवर द्वारा मोटरसाइकिल सवार को गिरा दिया एवं हल्ला करने लगा.हल्ला सुनकर कुछ ग्रामीण वहां जमा हो गए एवं तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.सुचना मिलते हीं पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया गया तथा उसकी तलाशी ली गई.तलाशी के क्रम में अमित कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया.

बताया गया की दुसरे मोटरसाईकिल पर सावर दो अपराधी रात का फायदा उठा कर भाग गया.मामले में बनमनखी थाना कांड सं0-301/22 कर दोनों अपराधी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.

दूसरी घटना सरसी थाना की है.थाना अध्यक्ष एमए हैदरी द्वारा बताया गया कि आशमा खातून पति-मो0 मुस्तकीम साकिन-पारसमणि वार्ड नंबर 02 थाना-सरसी जिला पूर्णिया के फर्द बयान के आधार पर दीपू ग्वाला उर्फ दीपू यादव पिता-रामग्वाला साकिन-परापुकुर झाझिपाड़ा थाना-राजगंज -जिला- जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) को एक लोहे का मोटरसाइकिल लॉक तोड़ने वाला औजार एवं लूटा गया कुल-20500 रूपये के साथ गिरफ्तार क्र न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.घटना के संबंध में बताया गया कि पश्चिम बंगाल का दीपू ग्वाला ने पारसमणि गाँव की आशमा खातून से तब रुपया चीन कर फरार हो गया जब वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सरसी से लौट कर घर जा रहे थे.

बताया गया कि दीपू ग्वाला के द्वारा लोहा का एक सामान का भय दिखा कर उसके हाथ में रुपया रखा पॉलिथीन को छीनकर भागने लगा.शोर मचाने के पश्चात कुछ लोगों के द्वारा उसका पीछा करते हुए कुछ दूरी पर उसको पकड़ लिया गया, तथा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पकड़ाए व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली गई.तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति से लूटा गया रुपया कुल 20500 तथा एक लोहे का मोटरसाइकिल लॉक तोड़ने वाला औजार बरामद किया गया.मामले में सरसी थाना कांड सं0-195/22 अंकित कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner