Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

शिक्षक संघ पूर्णिया के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर बनमनखी के शिक्षकों ने विरोध जताया।

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

पूर्णियां (बिहार):- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के आह्वान पर प्रखंड बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने विद्यालय में काला बिल्ला लगाकर नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में सरकार के प्रति जताया आक्रोश तथा बनमनखी प्रखंड के सभी विद्यालयो में भी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के इस तुगलकी फरमान का काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि जब तक सरकार नई शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बिहार के नियोजित शिक्षकों की पुरानी मांगो जैसे राज्य कर्मी का दर्जा समान काम का समान वेतन पुरानी पेंशन योजना सहित ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा सेवा नई नियुक्ति नियमावली में लागू नहीं करती है तब तक हमारा संघ सरकार के प्रति विरोध जाहिर करती रहेगी इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद जमीर अनवर राजकुमार राजेश कुमार पोद्दार शिक्षिका रेखा कुमारी रंजना कुमारी आशा रानी ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराई!

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -