Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसडीएम ने किया पौधरोपण,दिया जन जीवन हरियाली का दिया संदेश.

News Add crime sks msp

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसडीएम ने किया पौधरोपण,दिया जन जीवन हरियाली का दिया संदेश.

-:विज्ञापन:-
-:विज्ञापन:-

बनमनखी(पुर्णिया):-शनिवार को विश्वपर्यावरण दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने बोहरा पंचायत के मनरेगा भवन परिसर में पौधरोपण कर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया.कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग कोविड गाईड लाईंन का पालन करते हुए बारी बारी से पौधा रोपण किया.इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवण कुमार सिंह,बीएफटी सजंय कुमार,पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

News add 2 riya

वही दूसरी तरफ जिला जदयू के वरिष्ठ युवा नेता प्रदीप कुमार मेहता ने लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने निवास बनमनखी के धीमा ग्राम में दर्जनों फलदार पौधा लगाया एवं ग्रामीणों के बीच फलदार पौधा वितरण किया गया.उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहेंगे तो हम सब स्वच्छ रहेंगे. घर में रहें-सुरक्षित रहें. मास्क पहने रहे और सेनिटाईजर और साबुन से हाथ को हर 20 मिनट पर धोते रहे.

-:विज्ञापन:-
-:विज्ञापन:-
News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner