Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम ने सीआरसीसी के साथ किया समीक्षात्मक बैठक.

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम ने सीआरसीसी के साथ किया समीक्षात्मक बैठक.

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

बनमनखी:-आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशानिक गतिविधि तेज हो गया है.मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी के कार्यालय वेश्म में एसडीएम नवनील कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी संकुल समन्वेयक के साथ एक आवश्यक बैठक किया गया.बैठक में मौजूद शिक्षकों व संकुल समन्वेयको को एसडीएम ने मुख्यरूप से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.इस दौरन उन्होंने सभी मतदान केंद्र पर बिजली चापाकल रैम्प एवम् सभी मूलभूत सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए सभी समन्वयक को भौतिक जाँच करने का निर्देश दिया गया.

साथ ही व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा गया.इस अवसर पर संकुल समन्वेयक में नीतीश कुमार, हर्षबर्धन राय,मिथलेश कुमार मिलान,चंदन कुमार साह,संतोष कुमार,नीरज कुमार,सुबोध कुमार साह,पंकज कुमार,ललन कुमार निराला,संजय कुमार, संजीव कुमार, सुधांशु कुमार, सुमन सिंह के अलावा निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक मणिकांत सिंह व शिव शंकर कामती मौजूद थे.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

Neta ji