मोदी जी पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगा रहे हैं और बनमनखी, पूर्णिया, बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं:प्रशांत किशोर.
मोदी जी पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगा रहे हैं और बनमनखी, पूर्णिया, बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं:प्रशांत किशोर.

पूर्णिया (बिहार)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत पूर्णिया और अररिया के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। प्रशांत किशोर का बनभाग चौक, के नगर चौक, गोकुलपुर चौक, सरसी चौक, जियन गंज चौक, कुशहा काली मंदिर, बनमनखी बस अड्डा, हृदय नगर चौक आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने बनमनखी की सुमरित उच्च विद्यालय में उपस्थित हजारों लोगों की जनसभा को संबोधित किया। और शाम में बटुरबारी पंचायत के करबला मैदान में आयोजित इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और बनमनखी के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में? उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें अपने बच्चों के लिए वोट देना है। इस बार वोट नेता का चेहरा देखकर नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखकर देना है। इस बार वोट जाति धर्म पर नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। इस बार लालू, नीतीश, मोदी नहीं बल्कि जनता का राज लाना है।