Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*मैडम सारी कमियां ढूंढ लो तो मुझको बतला देना कुरेद कुरेद कर क्या मारना मारना है तो टैटूआ दबा देना*

कुरेद कुरेद कर क्या मारना मारना है तो टैटूआ दबा देना

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

मैडम सारी कमियां ढूंढ लो तो मुझे बताओ दो
कुरेद कुरेद कर क्या बुरी बात है तो अच्छा, दबा देना वो तय लो
यह जिंदगी जी भर गई है
बुरा करने से समय मिले तो अच्छा है कभी भी नजर लेना।

रो रो कर हाल बुरा हो गया है कभी हंसा देना
मैडम कुछ बातों को मेरी हंसी मजाक में उड़ा देना
हर बात को यूं सीरियस ले लोगी तो बड़ा भारी पड़ जाएगा
इसलिए कुछ बातों को हवा में उछाल देना
मैडम सारी कमियां ढूंढ लो ,,,, ,,,,

कलह की कुछ कहानियाँ कम हो जाएँगी बातें हमें भी सिखाएँ
माँ का नशा ऐसी ही चढ़ी रहती है और थोड़ी
सी शराब मुझे अपनी जवानी का पूरा देना
हिरानी जैसा साज़ डीजे कर तो दोस्त ही हो कभी आईने देखने के लिए आईने को शर्मा दे
मैडम कमियाँ ढूंढो लो ,,,,,,,,

बड़ी अजीब सी चीज हो तुम इस का राज
अपने लफ्ज़ों को हमेशा के लिए रख लेना, फिर से बड़ा साथ देना,
क्योंकि छोड़ कर चले आओ दुनिया ये महाभारत रामायण
तू भी न कहीं मुझे भी आग में डाल देना
मैडम मुझे और मेरे घर को पवित्र गंगा बना देना
मैडम रोमांस कमियां ढूंढ लो ,,,,,,,,

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner