Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम,बढाया बनमनखी का सम्मान.

News Add crime sks msp

*मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम,बढाया बनमनखी का सम्मान.*

प्रतिनिधि,बनमनखी:-बिहार विधालय परीक्षा समिति की ओर से जारी मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में बनमनखी के छात्र-छात्राओं ने भी परचम लहराया है.इसी कड़ी में उच्च विधालय ढोढाई पिपरा की छात्रा एवं पिपरा निवासी कौशल किशोर साह की पुत्री लक्ष्मी आनंद ने 455अंक,सुमरित उच्च विधालय बनमनखी के छात्र एवं धरहर जमुनियां निवासी राजेश कुमार गुप्ता के पुत्र राहुल कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 453 अंक लाकर अपना लोहा मनवाया है.

वहीँ सुदूरवर्ती इलाका काझी नगरही में मुकेश कुमार मंडल के सतत प्रयास से इस बार पांच छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से पास कर अपने समाज व माता-पिता का नाम रोशन किया है.

News add 2 riya

इसमे अशोक मंडल की पुत्री ब्यूटी कुमारी ने 437,राजेंद्र मंडल के पुत्र नितीश कुमार ने 418, तशचंद मंडल की पुत्री काजल कुमारी ने 315,इसी प्रकार राजीव मंडल के पुत्र छोटू कुमार ने 300 एवं मंगल मंडल के पुत्र शंकर कुमार ने 294 अंक लाकर काझी का नाम रोशन किया है.

प्रतिभाशाली इंस्टीट्यूट काझी निदेशक मुकेश कुमार मंडल ने सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना किया है.इसके अलावा रुपोली दक्षिण पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता संजय साह की पुत्री ज्योति कुमारी ने 423 अंक लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है.

इधर सभी सफल छात्र छात्राओं को बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,नगर पंचायत के निवर्तमान मुख्य पार्षद विजय साह,समाजसेवी बिजेंद्र कुमार चौधरी,गोपाल चौधरी,रामदेव सहनी,राजद के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार हेमरम,जाप नेता अलोक अकेला,बीआरपी दीप नारायण गुप्ता,शिक्षक नेता नितीश कुमार,सुशिल आर्य,अरुण आरुणी,तरुण पासवान आदि ने शुभकामनाएं दिया है.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner