Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

मध्य विद्यालय धरहरा भुनाई के प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई

News Add crime sks msp

बनमनखी(पूर्णियां):- बनमनखी प्रखंड अंतर्गत धरहरा भुनाई के प्रधानाध्यापक अमित राज को विद्यालय परिवार समस्त ग्रामीणों एवं विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा श्रद्धा पूर्वक विदाई दी गई विद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पूरा माहौल गमगीन सा हो गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दुष्यंत कुमार झा जबकि मंच संचालन का कार्य शिक्षक चंदन कुमार साह ने किए

इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया की जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी के प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के कर्मी कमलेश मिश्र प्रधानाध्यापक आजम अंसारी विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष अख्तरी बेगम सचिव अंजुम आरा शिक्षक मोहम्मद फरहान हसन मोहम्मद इकबाल अंसारी फरहान अजीज नीरज कुमार मर्सी उर रहमान विद्यालय प्रधानाध्यापक परवेज आलम

 

News add 2 riya

शिक्षिका शबाना बेगम गुलअफशा ना खातून निषाद अजीज संत कुमार राष्ट्रीय जनता दल बनमनखी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड युवा अध्यक्ष इम्तियाज आलम जी समाजसेवी डॉ नबी हसन मोहम्मद अमरुल आदि विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक विद्यालय शिक्षा नगर के प्रधानाध्यापक मुंशी किस्कू ने कहा कि सरकारी सेवा का मूल्य नियम के तहत एक ना एक दिन तो बिदाई लेना ही पड़ता है

 

लेकिन श्री राज ने अपने कार्यकाल में कीर्तिमान स्थापित करते हुए विद्यालय परिवार के साथ साथ पूरे ग्रामीणों का दिल में जो बस ने का कार्य किया और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एकता और कर्तव्य निष्ठा से जो पहचान बनाई है इससे हम लोगों को सीख लेनी चाहिए कि आज पूरा समाज विद्यालय परिवार इनके जाने पर भव्य विदाई समारोह का दर्शक बने यह इनकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है

 

अंत में अध्यक्षीय भाषण के संबोधन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई!

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner