बनमनखी में अगले सात दिनों तक चलेगा महाअभियान मिशन आरोग्य रक्षक:विशाल.
बनमनखी(पूर्णिया):-सर्व हितेषी मंगलकारी महाशक्ति प्रकाटाएगें को चरितार्थ करते हुए विद्यार्थी परिषद के हर कार्यकर्ता इस महामारी में कार्य में लगे हुए हैं।चाहे बात ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की हो चाहे घर पर इलाजरत कोविड पेशेंट की चिकित्सकीय सलाह दिलवाने की बात हो,चाहे अस्पताल में आए हुए मरीजों के परिजनों के बीच फुड पैकेट्स वितरित करने की बात हो,चाहे अपने आसपास स्थानों को सैनिटाइज करने की बात हो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हर तरह से सेवा कार्य कर रहे हैं।
अभाविप के छात्र नेता विशाल कुमार ने बताया कि बिहार प्रांत के संगठन मंत्री से लेकर हर छोटे बड़े कार्यकर्ता इस महामारी में बढ़ चढ़ कर कार्य कर रहे हैं,और विद्यार्थी परिषद इस महामारी में साबित किया है कि अगर ना मगर विद्यार्थी परिषद डगर डगर छात्र युवाओं कू व्यक्तित्व विकास के साथ देश सेवा के लिए प्रेरित करने वाला राष्ट्रीय का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।सबको बहुत अच्छी तरह से पता होगा कि चीन से निकलें करोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। बल्कि देश ही नहीं पुरा विश्व इसका सामना कर रहा है।इसी को ध्यान में रखते हुए अभाविप बिहार प्रांत के द्वारा 1जून से लेकर 7जून तक मिशन आरोग्य रक्षक अभियान लिया गया है।
इस अभियान के तहत अभाविप के कार्यकर्ता टोलियां बनाकर बिहार के 10 हजार गांवों जाएंगे।इसमें पीपीई,किट,ग्लव्स,फेस मास्क पहनकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर धर्मल गन,आॅक्सीमीटर की सहायता से लोगों को स्क्रीन करेंगे।अफवाहों को समाप्त करने व वेक्सिनेशन के लिए जागरुक करने का भी कार्य करेंगे।साथ ही जिन क्षेत्रों से होकर निकलेगी।भीर वाली जगह पर सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराएंगे।