Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बनमनखी: बीडीओ पर 10% कमीशन लेकर योजना आवंटन का आरोप, प्रमुख समेत समिति सदस्यों ने डीएम को सौंपा आवेदन*

*जांच नहीं हुई तो अनशन की चेतावनी*

News Add crime sks msp

*बनमनखी: बीडीओ पर 10% कमीशन लेकर योजना आवंटन का आरोप, प्रमुख समेत समिति सदस्यों ने डीएम को सौंपा आवेदन*

*जांच नहीं हुई तो अनशन की चेतावनी*

बनमनखी (पूर्णिया):-बनमनखी प्रखंड में पंचायत समिति की योजनाओं में भारी अनियमितता और 10% कमीशन की मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अशोक कुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुड्डू के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने जिला पदाधिकारी पूर्णिया को सामूहिक आवेदन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आवेदन में कहा गया है कि बीडीओ अशोक कुमार द्वारा कई योजनाओं को पंचायत समिति की बैठक में पारित किए बिना, प्रमुख की अनुशंसा के बिना, नियमों के विरुद्ध, कुछ समितियों को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई। आरोप है कि इसके एवज में 10% कमीशन की मांग की गई और कुछ समितियों ने पहले ही अग्रिम कमीशन भी दे दिया है।

 

*59 लाख के बजाय 4 करोड़ की स्वीकृति, 10% की मांग:-समिति ने बताया कि वर्ष 2024-25 में षष्ठम वित्त आयोग की अनटाइड मद में केवल 59 लाख रुपये का आवंटन हुआ है, लेकिन कमीशन के लालच में बीडीओ द्वारा 4 करोड़ रुपये के प्रशासनिक आदेश जारी कर दिए गए, जिससे स्पष्ट होता है कि आर्थिक अनियमितता की गहरी जड़ें हैं।

*”बिना कमीशन के कोई योजना नहीं”*:-आरोप यह भी है कि बीडीओ बार-बार कहते हैं, “24 लाख देकर बनमनखी आया हूं, 10% से कम नहीं लूंगा।” समितियों ने कहा कि बीडीओ के व्यवहार और शब्दों में घमंड और धमकी झलकती है।

News add 2 riya

*प्रशिक्षु बीडीओ को नहीं दिया गया प्रभार*:-समिति का यह भी आरोप है कि जब प्रशिक्षु बीडीओ का पदस्थापन हुआ, तब अशोक कुमार ने प्रभार देने से इनकार कर दिया और काफी दबाव एवं जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद बहुत विलंब से प्रभार दिया गया।

 

*सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार*:-धरहरा पंचायत में छठ घाट निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही अशोक कुमार ने प्रशिक्षु बीडीओ को भ्रमित कर गलत जानकारी दी और स्वयं योजना स्थल का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर दुष्प्रचारित किया। समिति का आरोप है कि इसके पीछे भी कमीशन की मांग ना पूरी होने की नाराजगी है।

*पूर्व कार्यकाल में भी लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप*:-आवेदन में कहा गया कि बीडीओ अशोक कुमार पर पूर्व कार्यक्षेत्र (घैलाड़, मधेपुरा) में भी योजनाओं की राशि गबन के आरोप साबित हो चुके हैं और अब बनमनखी में भी वही दोहराने की कोशिश की जा रही है।

 

*बोले बीडीओ,आरोप बेबुनियाद:-*इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि अभी हम प्रखंड के प्रभार में नही हैं ऐसे में मेरे ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार एवं मनगढ़ंत है।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner