Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बनमनखी के श्री राधा कृष्ण मंदिर 5 से 8 जुलाई के बीच होगा प्राण प्रतिष्ठा,तैयारी शुरू.*

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

प्रतिनिधि,बनमनखी:अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भगवान शंकर,श्री हनुमान जी एवं शीतला माता की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा भव्य रूप से किया जाएगा. जिसकी तैयारी मंदिर समिति सदस्यों के द्वारा शुरू कर दिया गया है.इस बाबत जानकारी देते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रबंधक अशोक कुमार सर्राफ ने बताया कि 5 जुलाई से 8 जुलाई के बीच मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर भगवान के मूर्ति का प्रण प्रतिष्ठा किया सुनिश्चित हुआ है.

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

कार्यक्रम में विद्वान पंडित आचार्यों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह 5 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगा.इस क्रम में 8 जुलाई को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें हजारों नर-नारी शामिल होंगे.इसके अलावा कार्यक्रम के अंतिम दिन संध्या में मंदिर का पट खुलते ही दर्शन एवं प्रसाद वितरण कीया जाएगा.इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल,अशोक कुमार सर्राफ,ममता सर्राफ, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी आदि मौजूद थे.

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner
Neta ji