बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात :- एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक
बनमनखी (पूर्णियां):- बनमनखी के नए अनुमंडल पदाधिकारी मोo अहमद अली अंसारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार जी से एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक ने शिष्टाचार मुलाकात किया और बुके कलम और डायरी देकर एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक ने कहा बनमनखी के धरती पर आप का बहुत बहुत बधाई। एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक ने कहा अनुमंडल पदाधिकारी जी ने अस्वशन भी दिया मेरे नेत्रित में बनमनखी का चोतरफा विकास होगा ।वही एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक ने कहा बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार जी से भी मिलकर उन्हें भी बुके ,कलम ,डायरी ,देकर बधाई दी। एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी अस्वशान दिया की बनमनखी में जितने भी युवा नशा का शिकार हो रहे हैं और जो नशा का तस्करी कर रहे हैं उसपर शक्ति से शिकंजा कसा जाए गा । आए दिन बनमनखी में बढ़ रहे छीनतई की घटना को भी शक्ति से रोका जाएगा । अपराध पर लगाम कसने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एनएसयूआई टीम के युवा नेता फारूक जी , युवा नेता अजमेर जी विधानसभा अध्यक्ष फारूक प्रिंस ,नय्यर जी , जाप नेता दीपक जी,दानिश जी,असद अंसारी, आदि मौजूद थे।