Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बनमनखी अनुमंडल के तीनों थाना क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया बकरीद का त्योहार.*

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

*बनमनखी अनुमंडल के तीनों थाना क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया बकरीद का त्योहार.*

 

बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल के तीनों थाना क्षेत्र में बकरीद का त्योहार शनिवार को सभी ईदगाहों में विशेष नमाज के साथ संपन्न हुआ.मौके पर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी.इसके साथ ही पशुओं की कुर्बानी दी गई.लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की बधईयां दी.सुबह से ही त्योहार को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर था. अनुमंडल प्रशासन द्वारा बकरीद पर्व को लेकर सभी ईदगाहों के आसपास सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे.

जगह-जगह दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई थी. सुरक्षा की कमान खुद अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार एवं पीजीआरो अतुल आनंद संभाल रखे थे.बकरीद पर्व को लेकर जानकीनगर में प्रभारी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार,बनमनखी में थाना अध्यक्ष संजय कुमार,सरसी में थाना अध्यक्ष अभय रंजन मुस्तेद रहे.

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

 

इधर शनिवार की सुबह पौ फटने के साथ ही नमाज को ले विभिन्न ईदगाहों में बुजुर्गों,युवकों के साथ ही च्च्चों का जमावड़ा आरंभ हुआ.नगर पंचायत क्षेत्र के कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित ईदगाह,चीनी मिल के सामने ईदगाह समेत विभिन्न ईदगाहों में पेश इमाम की सदारत में लोगों ने सामूहिक नमाज अदा कर देश व परिवार के खुशहाली की दुआ मांगी.नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी.इसके साथ ही खाने खिलाने का दौर आरंभ हुआ जो दे रात तक जारी रहा.बकरीद को आम तौर पर त्याग व वलिदान का त्योहार माना जाता है.

 

मौके पर ईदगाहों व मस्जिदों के पास मेला सा दृश्य रहा जिसका आनंद च्च्चों ने जमकर उठाया.इस मौके पर बनमनखी से अलहाज किफायत हुसैन, शहजाद अनवर, मोहम्मद जावेद, इस्लाम अंसारी, अजीजुर रहमान, मो अत्ताउल्लाह, मो तनवीर आलम,मो सेखु, नबी हसन अंसारी, आरजू हक, मो अली,मिनहाज अली इत्यादि शामिल थे.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -