बनमनखी(पूर्णियां):- सोमवार को बनमनखी नगर परिषद जदयू कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का प्रारूप जदयू के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देश पर जाति आधारित गणना के विरोधी भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत काला दिवस मनाया गया. काला झंडा और काला बिल्ला लगाकर जदयू के सेंकडों कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया. जिसका अध्यक्षता नगर परिषद जदयू के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने किया.काला दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्णिया जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार गरीबों और युवाओ का घोर विरोधी है.उन्हे देश के युवाओ को पिछले नो वर्षों सिर्फ ठगने का काम किया है और गरीबों के वेरोजगारी से कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा वाले धार्मिक उन्माद फैलाकर समाज तोड़ने का काम करने पर विश्वास करती है.
इधर जदयू के वरिष्ठ नेता सह जदयू के दलित प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि भाजपा भगाओ-देश बचाओ का नारा देते हुए कहा मोदी सरकार हटाओ-लोकतंत्र बचाओ इतना ही नहीं. उन्होने कहा भाजपा गरीब मजदूर शोषित वंचित समाज और बाबासाहेब भीम राव अम्बेदकर के द्वारा लिखे गए संविधान का घोर विरोधी है और उसे बदलना चाहते है.भाजपा सरकार कभी भी हम दलितों को आगे बढाना नहीं चाहता है ये सिर्फ अमीरों और पूँजीपतियों की पार्टी है उन्हे देश लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है
.इधर नगर परिषद जदयू के प्रवक्ता अशोक पोद्दार ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार मध्यमवर्गीय और व्यावसायियों का घोर विरोधी है.हम छोटे -छोटे व्यवसायियों जीएसटी और सीएसटी के माध्यम से हम सभी छोटे व्यवसायिक को लूटने का काम किया है महगाई और वेरोजगारी चरम सीमा पर है . फिर इधर नगर परिषद पार्षद सह जदयू के नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव नारायण साह ने कहा कि मोदी सरकार को देश के विकास और रोजगार उसे कोई मतलब नही है उसे अपना हर जगहों पर फोटो लगवाने में मस्त रहते है. इसलिए हम सभी जदयू के समर्पित कार्यकर्ताओ ने ठाना है देश से भाजपा को भगाना है
,देश के गद्दी पर नीतीश कुमार को बैठाना है.काला दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता ,जदयू के वरिष्ठ नेता सह जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पासवान,धर्मलाल ऋषिदेव, पार्षद सह जदयू के नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव नारायण साह,जदयू के नगर परिषद प्रवक्ता अशोक पोद्दार, उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, महासचिव रमेश राम, युवा जदयू नेता रोशन कुमार सिंह, अजय रजक,मनोज माधोगढिया, साजेश यादव,मो शमीम एजाज, संजय सहनी ,सुरेश मंडल, राजेन्द्र मंडल, नीरज कुमार साह, अर्जुन भगत,अमरदीप यादव, बिनोद कुरारियार,राकेश कुमार, सोनू पासवान, मो हैदर, प्रिंस कुमार पासवान, बिनोद राम, प्रभाकर कुमार, प्रभात ठाकुर, संजय भगत,विनोद कुमार यादव, मुकेश चौधरी इत्यादि लोग मौजूद थे.