Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पूर्व सांसद उदय सिंह के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए बनमनखी प्रखंड के सभी पंचायत में किया गया दवाई वितरण

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

पूर्व सांसद उदय सिंह के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए बनमनखी प्रखंड के सभी पंचायत में किया गया दवाई वितरण.

✍️एस के सम्राट.
✍️एस के सम्राट.

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

बनमनखी(पुर्णिया):-पूर्णिया लोकसभा विकास परिषद के मुख्य संरक्षक सह पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के द्वारा बनमनखी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दवाई का वितरण किया गया.दवाई वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत सिंह,पवन सिंह, आशीष चौधरी,विशाल सिंह, पंकज झा,रोहन,छोटू,सुधीर कुमार के अलावा पूर्व सांसद कार्यालय के कार्यकर्त्ता सामिल थे.कार्यक्रम के तहत बुधवार को बनमनखी प्रखंड के सभी जिला परिषद,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य के अलावा नगर परिषद के वार्ड पार्षदों के बीच वितरण किया गया.

इस बाबत जानकारी देते हुए आशीष प्रकाश ने बताया कि बनममखी प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं नगर क्षेत्र के सभी पार्षद के बीच पंचायत एवं वार्ड के सभी जनता तक पहुचने हेतु पूर्व सांसद उदय सिंह द्वारा प्रदत्त दवाई किट का वितरण किया गया है.उक्त किट में कोरोना से बचाव के लिए अति महत्वपूर्ण एवं उपयोगी दवा शामिल है.उन्होंने पंचायत एवं नगर के तमाम जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि उक्त सभी दवाई अपने क्षेत्र के हर एक व्यक्ति के हाथों तक सुलभ रूप से पहुंचा दें ताकि खतरनाक कोरोना वायरस से बनममखी की तमाम जनता जंग जीत सकेंगे.

दवाई वितरण के बाद श्री आशीष ने कहा कि पूर्व सासंद श्री सिंह उक्त दवाई को हर एक व्यक्ति तक अतिशीघ्र पहुचाने के लिए चिंतित है.इसलिए पंचायत एवं नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के माध्यम से दवाई वितरण की योजना बनाई गई ताकि हर एक व्यक्ति को सुलभ दवा मिल सके.उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद श्री सिंह दवाई वितरण अभियान की न केवल खुद से निगरानी कर रहे हैं.बल्कि क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि से सीधे दूरभाष पर संपर्क कर क्षेत्र की समस्या से अवगत होते हुए आवश्यक मदद का भरोषा भी दे रहे हैं.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner