Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पूर्णियां: जानकीनगर के धोबिया पोखर ने लील लिया तिन बच्ची की जान,पुरे गांव में मच गया कोहराम.

शनिवार को एक हीं गांव से तिन-तिन बच्चियों की उठेगा एक साथ जनाजा.गमगीन हो गया माहौल..

News Add crime sks msp

पूर्णियां,डेस्क:-पूर्णियां जिला के बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज-1 एकरहा गांव के धोबियाही पोखर में डूबने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई.मृतक सभी बच्चीयों की उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष की बताई जा रही है.घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया कि एकरहा गांव के कुल 5 बच्चे धोबियाही पोखर के तरफ खेलने गए थे.खेलने के दौरान हीं पंचों बच्चे धोबियाही पोखर में नहाने लगे.

*कलंक कथा,पार्ट-01: बनमनखी में राजस्व कर्मचारी,डाटा ऑपरेटर की धांधली व मनमानी से परेशान हो रहे लोग,बिना चढ़ावा दिए नहीं होता है कोइ काम.*

News add 2 riya

नहाने के क्रम में एक बच्चियां गहरी पानी में चली गयी और वह डूबने लगी.जिसे बचाने के लिए दो बच्ची गहरे पानी में गयी लेकिन वे सभी खुद डूबने लगी.एक साथ तिन बच्चे को डूबता देख वहां पर मोजूद अन्य बच्चे जब तक गांव जाकर घटना के बारे में लोगों को कहता तब तक काफी देर हो चूका था.सुचना पर जब तक ग्रामीण व परिजन दौड़कर पोखर के निकट पहुंचा तब तक तीनों बच्ची की पोखर में डूबने से मौत हो गई थी.स्थानीय लोगों द्वारा अंचल पदाधिकारी सहित स्थानीय थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
कलंक कथा,पार्ट-02: गली मोहल्ले के निजी भवनों में चलता है हलका कचहरी,जहाँ निजी कर्मियों के द्वारा किया जाता है सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़खानी.*

मौके पर पहुचे अंचल अधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तिन बच्ची की मौत गहरे पानी डूबने से हुई है.तीनों बच्चियों की पहचान महारागंज-1 पंचायत के एकराहा गाँव के वार्ड नंबर 12 निवासी ऐयूब अंसारी की पुत्री चांदनी परवीन व सलिया परवीन एवं मो नवाब के पुत्री हिना खातून के रूप में किया गया है.तीनों बच्चियों की शव का पोस्टमार्टम करवाने हेतु जानकीनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.पंचायत के मुखिया पति जियाउर रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों बच्चियों के परिजन को सरकार द्वारा तय मुआवजा s-समय मिले इसके लिए सीओ सहित अन्य अधिकारीयों से पहल की जा रही है.

सीमांचल दौरे पर पूर्णियां पहुचे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सोच के साथ लोगों से किया जनसंवाद.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner