जमुई(बिहार):-बिहार के जमुई में जब पत्नी मायके से ससुराल आने पर मना किया तो सनकी पति ने मोबाइल पर बात करते हुए खुद को गोली मार कर हत्या कर ली। जिससे परिजनों में मातम छा गया। मामला चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में शनिवार की देर रात की है। मृतक की पहचान इस्लामनगर निवासी यमुना चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि जितेंद्र चौधरी डेढ़ साल पहले अपनी प्रेम प्रसंग में मिर्जागंज निवासी भारती कुमारी के साथ शादी किया था। जिससे उसका 4 माह का एक पुत्र भी है। वही 17 दिसंबर को किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर वह अपनी मायके मिर्जागंज चली गई थी और वहीं रह रही थी। कुछ दिनों से जितेंद्र उसे लाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन भारती अपना मोबाइल भी बंद कर देती थी और इसे मिलने से इनकार कर देता था। जिससे जितेंद्र तनाव में चल रहा था। वहीं शनिवार की देर रात भी जितेंद्र अपनी पत्नी को फोन कर उसे आने के लिए कह रहा था लेकिन वह ससुराल आने से साफ मना कर रही थी। जिससे नाराज युवक ने पत्नी से मोबाइल पर बात करने के दौरान ही अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। इसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा घटना की जानकारी चंद्रदीप थाने की पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही चंद्रदीप थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से मृतक जिस देसी कट्टा से आत्महत्या किया था उसे बरामद किया है। इधर चंद्रदीप थानाध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल हलीम ने बताया कि प्रथम दृष्टि आत्महत्या का मामला है। बरहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
- रजक के सभा मे सहनी का हेलीकॉप्टर देखने पहुंचे यादव की हार्ट अटैक से मौत, जनसभा में मचा अफरा-तफरी.*
- कर्तव्य समझ करें मतदान_लोकतंत्र होगा मजबूत
- *घुसपैठियों को सीमांचल से बाहर निकालेंगे, जंगलराज को लौटने नहीं देंगे:अमित शाह.*
- *“बनमनखी में रजक की एंट्री से सियासत में मचा भूचाल — महागठबंधन ने खेला मास्टर स्ट्रोक!”*
- *बनमनखी से जन सुराज प्रत्याशी मनोज कुमार ऋषि ने भरा पर्चा, कहा — “मैं नेता नहीं, जनता का बेटा हूँ”*
- बनमनखी विधानसभा से अब तक किसी ने नहीं किया नामांकन, तीसरे दिन तक तीन ने कटाया एनआर.
- बनमनखी को मिला बड़ा तोहफ़ा: बिहार के चीफ जस्टिस ने किया व्यवहार न्यायालय भवन का वर्चुअल शिलान्यास, 34 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य न्यायालय परिसर.
- बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलांस टीम सक्रिय, गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी नजर.
- *पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के RJD में शामिल होने की चर्चा तेज़ — पप्पू यादव के साथ मंच साझा करने की अटकलें, पर आधिकारिक पुष्टि नहीं.*
- *सुहाग की अखंड ज्योति, आस्था और अमर प्रेम का पर्व.*
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
- Advertisement -
- Advertisement -

इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुचायें । मेल करें [email protected]



