Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पटना के गर्दनीबाग में आगामी 9 जनवरी को होगा धरना प्रदर्शन,बनमनखी के डिलर भी होंगे सामिल:कलानंद सिंह.

पटना के गर्दनीबाग में आगामी 9 जनवरी को होगा धरना प्रदर्शन,बनमनखी के डिलर भी होंगे सामिल:कलानंद सिंह.

News Add crime sks msp

संवाददाता,बनमनखी(पूर्णियां):आगामी 9 जनवरी को पूर्णियां सहित बनमनखी अमुमण्डल के जन वितरण प्रणाली विक्रेता पटना में आयोजित फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में शामिल होंगे.उक्त बातें फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल सचिव कलानंद सिंह ने कही.उन्होंने बताया कि प्रदेश पदाधिकारीयों के आह्वान पर पिछले 1 जनवरी 2023 से अनुमंडल के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता हड़ताल पर हैं.प्रदेश महामंत्री बरुन कुमार के दिशा निर्देस पर जिला मुख्यालय सहित सभी अनुमंडल व प्रखंडों में बैठक कर पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए नीति निर्धारण किया जा रहा है.

इसी के निमित्त बुधवार 4 जनवरी को बनमनखी में फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई है.बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता शामिल होकर चल रहे हड़ताल एवं पटना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा.जानकारी देते हुए अनुमंडल सचिव श्री सिंह ने कहा कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति के निर्णय के आलोक मे हम सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता हड़ताल पर हैं.उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्य की सरकार डिलर के हित में कई निर्णय लिया है.

News add 2 riya

जिससे वहां के डीलरों की स्थिति सामान्य हुई है.लेकिन बिहार सरकार डिलर हित को लगातार नजरअंदाज कर रही है.उन्होंने कहा कि हमारी आठ सूत्री माँग के साथ पारिश्रमिक तौर पर प्रति माह 30 हजार रुपया मानदेय निर्धारित करवाना है.इसके समाधान हेतु प्रदेश नेतृत्व द्वारा बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार को आठ सूत्री माँग पूरा कराने के लिय माँग पत्र हस्तगत कराया गया है.ततपश्चात फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के द्वारा आग्रह किया गया था कि बिहार के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता 1 जनवरी को प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव या किसी अन्य जिम्मेवार जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास अपना पॉस मसीन जमा कर संकेतिक हड़ताल पर डटे रहें.

उन्होंने बताया कि आगामी 9 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव बिहार, मंत्री व विभागिय सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार के खिलाफ पटना के गर्दनीवाग में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा.जिसमें बिहार के सभी जिला एवं प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली विक्रता को शामिल होंगे.जिला उपाध्यक्ष श्री सिंह ने बनमनखी सहित पूर्णियां के सभी प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता से कार्यक्रम में शामिल होने व कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner