Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पंचायत सरकार भवन बन जाने से गाँव में होगा सभी काम, प्रखण्ड कार्यालय का नही काटना पड़ेगा चक्कर:पर्यटन मंत्री.

News Add crime sks msp

पंचायत सरकार भवन बन जाने से गाँव में होगा सभी काम, प्रखण्ड कार्यालय का नही काटना पड़ेगा चक्कर:पर्यटन मंत्री.

PURNEA:बनमनखी विधायक सह बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बुधवार को विभिन्न योजनाओं के तहत दो पंचायत सरकार भवन एवं चार सड़क का शिलान्यास किया.जिसमें रामनगर फरसाही मीलिक पंचायत के पंचायत भवन परिसर में एवं पीपरा पंचायत के पंचायत भवन परिसर में पंचायत सरकार भवन की आधार शिला भूमि पूजन कर रखी गई. रामनगर फरसाही पंचायत में 1 करोड़ 32 लाख 3 हजार 5 सौ रूपया एवं पीपरा पंचायत में 1 करोड़ 32 लाख 3 हजार 5 सौ रूपया से पंचायत सरकार भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई.

News add 2 riya

इसके अलावा एनएच 107 से काली स्थान तक 1.35 किलोमीटर लंबी सड़क 50.65 लाख, बनमनखी बीकोठी आरईओ पीडब्ल्यूडी रोड पर जीवछपुर जोन से रामनगर फरसाही मिलिक तक 1.10 किलोमीटर लंबी सड़क को 51.57 लाख की लागत से, हरपट्टी रेलवे हाॅॅल्ट से रामनगर फरसाही मिलिक 5 किलोमीटर लंबी सड़क को 59.75 लाख की लागत से एवं एलओ-टू सरसी रानीगंज एसएच रोड महादेवपुर से खुदाबंद नगर तक 1.280 किलोमीटर लंबी सड़क 45.50 लाख की लागत से शिलान्यास किया गया.

मौके पर मंत्री श्री ऋषि ने अपने संबोधन में कहा पंचायत सरकार भवन बन जाने से पंचायत स्तर पर सभी कार्य होगा.विभन्न सरकारी कार्य के लिए लोगों को ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.उन्होंने कहा पंचायत सरकार भवन बन जाने से ब्लॉक में भी भीड़ नहीं लगेगी.उन्होंने कहा अब तो कुछ सड़कों का अबतक इसलिए निर्माण नहीं कराया जा सका वहां सड़क निर्माण में स्थानीय समस्या को लेकर अर्चन आ रही थी. जिसका भी समाधान स्थानीय पहल पर कर लिया गया है, वो सड़के भी आगामी दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

इस अवसर पर मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बीरो यादव, पूर्व मुखिया प्रेम कुमार साह, मुखिया प्रतिनिधि मनोज साह,नितिन जसवाल,अनिल चौधरी,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह,लाल बिहारी यादव,कंचन कुँवर सिंह,अमितेष सिंह,अखिलेश सिंह,राकेश यादव आदि मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner