Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*नगर निकाय का चुनाव जीतना अब हुआ आसान,सोशल मिडिया एक्सपर्ट आयुष मिश्रा लाया है बेहतर प्लान.*

नगर निकाय का चुनाव जीतना अब हुआ आसान,सोशल मिडिया एक्सपर्ट आयुष मिश्रा लाया है बेहतर प्लान.

News Add crime sks msp

विज्ञापन,डेस्क:-यदि आप नगर निकाय का चुनाव लड़ने का मन बना लिए हैं तो, आप चुनाव लड़ें.लेकिन कम समय में अधिक से अधिक मतदाता तक पहुच बनाने के लिए आपको या तो खुद क्षेत्र में जाना पड़ेगा या फिर किसी न्यूज चैनल,अखबार अथवा विज्ञापन की जरुरत पड़ेगी.आपको पता हीं है इस बार निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार करने के लिए काफी कम समय दिया है.ऐसे में आपके पास दो ही विकल्प हैं.या तो डोर टू जाकर प्रचार करें या फिर बनमनखी निवासी आयुष मिश्रा से संपर्क करें.

*राष्ट्रिय जनता दल धमदाहा के प्रखंड अध्यक्ष बने संजय रजक,कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई.*

सोशल मिडिया के एक्सपर्ट आयुष मिश्रा ने सम्पूर्ण भारत को जानकारी साझा करते हुए बताया कि मेरे पास कम से कम समय में भी अधिक से अधिक लोगों के के बिच अपनी बात रखने का एक से बढ़ कर विकल्प है.यदि आप चुनाव लड़ रहे हैं और हर घर तक अपनी पहुच स्थापित कर अपना प्रचार प्रसार करवाना कहते हैं तो अपके पास आयुष मिश्रा एक बेहतर विकल्प है.तो फिर देर किस बात की है.

News add 2 riya

सीमांचल दौरे पर पूर्णियां पहुचे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सोच के साथ लोगों से किया जनसंवाद.

आज हीं नगर निकाय चुनाव में सोशल मीडिया सहित पोस्टर के मध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु आयुष मिश्रा से सम्पर्क करें.आयुष मिश्रा का कहना है कि वे -सबसे बेहतर और सबसे हटकर ग्राफिक्स तैयार करते हैं.जिसके माध्यम से कोइ भी प्रत्याशी बिना डोर टू डोर जाए, अपना चुनाव का प्रचार प्रसार कर सकते हैं.यदि उनसे संपर्क करना कहते हैं तो उनके व्हाट्सएप नमबर पर सम्पर्क करें- 7634082913.

बिजली बिल में सुधार करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को समाजसेवी प्रदीप मेहता द्वारा दिया गया आवेदन.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner