Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*डीलरों के द्वारा की गई सामुहिक शिकायत पर एसडीएम ने एजीएम को लगाया फटकार.*

आपूर्ति विभाग की अगली बैठक से पहले सभी छूटे हुए लाभुकों का हरहाल में आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें:एसडीएम.

News Add crime sks msp

आपूर्ति विभाग की अगली बैठक से पहले सभी छूटे हुए लाभुकों का हरहाल में आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें:एसडीएम.

*वितरण की सुस्त गति पर भड़के एसडीएम कहा,वितरण में लाएं तेजी.*

*एजीएम के विरोध डीलरों के द्वारा की गई सामुहिक शिकायत पर एसडीएम ने दिया एजीएम को अंतिम चेतावनी.*

बनमनखी(पूर्णिया):-बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम नवनील कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैथक संपन्न हुआ.आयोजित बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार के अलावा,सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता,सहायक गौदाम प्रबंधक विक्रांत कुमार,परिवहन सह हथलन अभिकर्त्ता राजीव रंजन निराला मौजूद थे.बैठक के दौरान एसडीएम श्री कुमार ने डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा सत-प्रतिशत आधार सिडिंग सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 तक निर्धारित किया है.अतः आगामी 5 नवम्बर तक सभी जन वितरण प्रणाली विक्रता अपने अपने क्षेत्र के छूटे हुए सभी राशन कार्ड धारियों का आधार से सीडिंग करना सुनिश्चित करें.एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि आधार सीडिंग की सुविधा सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पॉश मशीन पर उपलब्ध है.राशन कार्ड में अंकित सदस्यों में से आदि अब तक किसी सदस्य का आधार सीडिंग नही हुआ है तो वे अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर जाएं और पॉश मशीन पर अपना अंगूठे का निशान देकर ई-केवायसी कराना सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि ई केवायसी के लिए किसी तरह का कोई राशि नही लिया जाता है यह पूरी तरह निःशुल्क है.एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि निर्धारित समयावधि के अंदर ई-केवायसी से वंचित लाभुकों का नाम एनएफएसए डाटावैस से विलोपित कर दिया जाएगा.और ऐसे सभी विलोपित सदस्यों को लक्षित जनवितरण प्रणाली विक्रता के दुकान से मिलने वाली खाद्यान्न के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.

News add 2 riya

*बैठक में मौजूद एजीएम के खिलाफ डीलरों खोला मोर्चा,शिकायत के बाद एसडीएम ने दिया सुधार के कड़े निर्देश:-*

बुधवार को आयोजित आपूर्ति विभाग की बैठक में मौजूद डीलरों ने सामुहिक रूप से सहायक गौदाम प्रबंधक विक्रांत कुमार के बिरुद्ध न केवल मोर्चा खोल दिया बल्कि एजीएम के कारनामों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे.डीलरों का आरोप था कि एजीएम विक्रांत कुमार जब से बनमनखी में पदस्थापित हुए हैं तब से वे किसी न किसी बहाने डीलरों को आर्थिक व मानसिक से तंग तबाह करते रहते हैं.इसके अलावा डीलरों ने कहा कि एजीएम बनमनखी के द्वारा आज तक बोरा बाद कर खाद्यान्न की आपूर्ति नही की जा रही है.जिसके कारण हम सभी डीलरों को वितरण के दौरान लाभुकों से फजीहत झेलना पड़ता है.डीलरों का कहना था कि इस बाबत वे लोग सामुहिक रूप से पूर्व में भी कई बार श्रीमान को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराया था.बाबजूद एजीएम के कार्यप्रणाली में किसी तरह का सुधार नही हो रहा है.फेयर प्राईस डिलर एसोशिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वार्ग के डीलरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.उन्हें माह के अंतिम समय मे खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है.इसके अलावा उन्होंने कहा कि लाभुकों के लिए आवंटित खाद्यान्न की आपूर्ति में केवल बोरा बाद नही होने के कारण लाखों रुपये की खाद्यान्न की हेराफेरी एजीएम के द्वरा किया जा रहा है.उन्होंने इसपर रोक लगाने की मांग किया.डीलरों की शिकायत सुनने के बाद एसडीएम श्री कुमार ने एजीएम को न केवल जमकर फटकार लगाया बल्कि अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाएं.आगे से यदि इस तरह का शिकायत मिला तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी.इस अवसर पर डीलर एसोसियेशन अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव कलानंद सिंह, उपाध्यक्ष हरिलाल राम, रामानंद साह, संजय साह, चन्दर प्रसाद साह,रंजना भारती, विजय मंडल,हरिलाल राम, संजय मंडल,कविता देवी, बेचन पासवान, अमित कुमार, ज्ञानी यादव,रामखेलावन शर्मा, रूबन देवी ,जयकृष्ण ऋषिदेव, संजय कुमार सिंह,गजेंद्र प्रसाद यादव, सुशील कुमार यादव,जय नारायण यादव, हीरालाल यादव, हनुमान पौद्दार,गजेंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, रविंद्र कुमार रमन, सोनेलाल कुमार, प्रभास कुमार, मनोज कुमार सिंह, भीखन रजक ,विजय कुमार चौधरी,अरुण कुमार यादव,राजकुमार रजक आदि उपस्थित थे.

“आपूर्ति विभाग की बैठक में शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने,खाद्यान्न वितरण में तेजी लाने का निर्देश सभी डीलरों को दिया गया.साथ हीं डीलरों के शिकायत पर एजीएम को सुधार लाने का निर्देश दिया है.
-नवनील कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी, बनमनखी.

“अभी हम बहुत भीड़ में हैं,किसी तरह का पक्ष नही रकह सकते,फुर्सत मिलने पर बात करूंगा.”
-विक्रांत कुमार,सहायक गौदाम प्रबंधक, बनमनखी।.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner