Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*चकमका में मोहर्रम जुलूस के आड़ में उपद्रवियों ने पुलिस बैरिकेडिंग व पुलिस का फोड़ा सीसा, 25 नामदज व 200 से अधिक उपद्रवियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज.*

News Add crime sks msp

*चकमका में मोहर्रम जुलूस के आड़ में उपद्रवियों ने पुलिस बैरिकेडिंग व पुलिस का फोड़ा सीसा, 25 नामदज व 200 से अधिक उपद्रवियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज.*

 

बनमनखी(पूर्णियां):-जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज-1 पंचायत के चकमका बाजार में मोहर्रम जुलूस के दौरान गुरुवार की संध्या उग्र भीड़ ने पूर्णियाँ मधेपुरा बोर्डर पर न केवल पुलिस बैरिकेडिंग को सड़क किनारे फैका बल्कि तलवार भांजकर सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन की वाहन पर हमला करते हुए वाहन की शीशा को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.जिसमें जानकीनगर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल बाल बाल बच गए.

 

News add 2 riya

प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकीनगर थाना अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे इसी बीच अचानक उग्र भीड़ ने जोरदार हमला कर दिया था. वहीं इस मामले में 25 नामजद व 200 से 250 अज्ञात उपद्रवियों के विरूद्ध जानकीनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया.वही इस बावत पूछे जाने पर जानकीनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि

 

 

गत दिनों चकमका बाजार में दो सौ से अधिक व्यक्ति घातक हथियार के साथ मोहर्रम के जुलूस में आये तथा विधी व्यवस्था कायम रखने के लिए लगाये गये बैरिकेडिंग को उठाकर सड़क के किनारे फैकते हुए तलवार से बैरिकेडिंग को नष्ट करने लगा वहीं इस घटना को रोकने हेतु उक्त स्थल पर मौजूद दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपद्रव कर रहे लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन किसी ने भी पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी का बात नहीं माने

 

तथा जुलूस के रुटेशन का दरकिनार करते हुए एंव लाईसेंस के नियमों के विरुद्ध मधेपुरा जिला अंतर्गत करीब सौ मीटर अंदर जाकर उधर से अन्य असमाजिक तत्वों कोजुलूस में शामिल करते हुए पुनः वापस आये तथा उक्त स्थल पर खड़ी पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए पुलिस बल पर हमला कर दिया इस घटना को लेकर जानकीनगर थाना में 25 नामदर्ज व 200 से 250 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस छपमारी कर रही है.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner