Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*गरीबों को मिलेगा शौचालय निर्माण का लाभ, बनमनखी नगर परिषद की जनहित योजनाएं धरातल पर.*

*सभापति संजना देवी के नेतृत्व में विकास कार्यों की रफ्तार तेज, जनता में खुशी और भरोसा.*

News Add crime sks msp

*गरीबों को मिलेगा शौचालय निर्माण का लाभ, बनमनखी नगर परिषद की जनहित योजनाएं धरातल पर.*

✍️सुनील कु. सम्राट✍️

*सभापति संजना देवी के नेतृत्व में विकास कार्यों की रफ्तार तेज, जनता में खुशी और भरोसा.*

बनमनखी (पूर्णिया):-बनमनखी नगर परिषद इन दिनों शहर के विकास और जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार जनउपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। सभापति संजना देवी की पहल पर नगर एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से शहर के 183 गरीब लाभुकों को शौचालय निर्माण का लाभ देने की योजना शुरू की गई है।

 

News add 2 riya

सभापति ने बताया कि नगर परिषद उन गरीब परिवारों को चिह्नित कर रही है जिनके पास आज भी शौचालय नहीं है। इसके लिए लाभुकों से एक निर्धारित फार्म भरवाया जा रहा है, जिसमें नाम, पिता/पति का नाम, पता, बैंक खाता, आधार कार्ड और जमीन की रसीद की छायाप्रति देनी होगी। फार्म एक सप्ताह तक नगर परिषद कार्यालय में जमा होंगे। इसके बाद अधिकारी दस्तावेजों की जांच और स्थल निरीक्षण करेंगे। पात्र पाए जाने पर लाभुकों को एक माह के भीतर दो किस्तों में राशि बैंक खाते में दी जाएगी — पहली किस्त ₹7,500 और दूसरी किस्त ₹4,500।

 

सभापति संजना देवी ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए बेहद लाभकारी है और इसके पूरा होने पर शहर की स्वच्छता व्यवस्था और मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने हाल के दिनों में कई अन्य जनहित कार्य भी पूरे किए हैं, जिनसे जनता सीधा लाभान्वित हो रही है। इनमें प्रमुख हैं—

*विभिन्न गली-मोहल्लों में सड़कों का जाल बिछाना, जिससे आवागमन आसान हुआ।*

*सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान और सफाई कर्मियों को नियमित पारिश्रमिक का भुगतान।*

*जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए मास्टर प्लान तैयार करना।*

*नालों की नियमित उड़ाई कर जलजमाव रोकना।*

*निर्विघ्न बिजली आपूर्ति के लिए जर्जर तारों और पोलों की मरम्मत।*

इन कार्यों से नगर के नागरिकों में संतोष और विश्वास बढ़ा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि लंबे समय बाद नगर परिषद योजनाओं को केवल कागज़ पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर उतार रही है।

सभापति ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी विकास कार्यों की रफ्तार धीमी नहीं होगी और बनमनखी को स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित शहर बनाने का प्रयास जारी रहेगा।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner