प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णिया):- कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के पूर्व सरपंच ललन चौधरी ने पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय अधिकारी सहित वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में श्री चौधरी ने कहा है कि हम पंचायत रोजगार सेवक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के कहने पर अपने पूंजी से पशु शेड का निर्माण वर्ष 2019 में करवाया था। लेकिन पशु से निर्माण के बाद जब लागत पुंजी कार्यालय से निर्गत करने की मांग किया तो रोजगार सेवक मनीषा झा के द्वारा कहा गया कि राशि प्राप्त करना है तो नजराना 23 हजार रुपया जमा करें। उन्होंने बताया कि राशि लेने के बाद भी आज तक रोजगार सेवक द्वारा लागत पुंजी का हस्तांतरण मेरे द्वारा कार्यालय में जमा दिए गए मां ट्रेडर्स भोचर पर नहीं कर मां दुर्गा ट्रेडर्स के खाते में ट्रांसफर कर रुपैया की बंदरबांट रोजगार सेवक द्वारा कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार सेवक को पंचायत के पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, नवाब कुमार यादव, जगन्नाथ यादव, के समक्ष 23 हजार रुपया दिया हूं। अब ना तो वह मेरे द्वारा दी गई राशि वापस कर रहे हैं ना ही पशु शेड निर्माण में खर्च हुए राशि के बारे में कुछ बता रहे। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषी रोजगार सेवक मनीष झा पर कार्यवाही की मांग किया है इस संबंध में पूछे जाने पर रोजगार सेवक मनीषा झा ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
- डिजिटल मीडिया का प्रभाव: सूचना की गति, जिम्मेदारी और लोकतंत्र.
- जनसंवाद क्यों जरूरी है: विश्वास, जवाबदेही और समाधान की प्रक्रिया.
- भ्रष्टाचार पर मीडिया की भूमिका: निगरानी, सच और जनहित.
- ग्रामीण भारत की आवाज़: लोकतंत्र की असली पहचान
- बनमनखी में निजी विद्यालयों की एकजुटता को नई दिशा.
- “विश्व हिंदी दिवस: भाषा का उत्सव, पहचान का आत्मसम्मान”
- कफन पर छूट और सिस्टम की चुप्पी-यह दृश्य भारत के विवेक को झकझोरने वाला है…?
- अलमारी नहीं, अलमारी की “अंतरात्मा” लूटने आया था चोर!चढ़ा पुलिस के हत्थे.
- *अमानत या एग्रीमेंट? यतीमखाना की ज़मीन पर सवालों का रजिस्ट्रेशन!*
- *फर्जी प्रमाणपत्रों की परतें और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल.*
- Advertisement -

- Advertisement -
इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुचायें । मेल करें [email protected]



