Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

अस्पताल में मरीजों के उपचार में कोताही करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा:विधायक

औचक निरीक्षण करने अस्पताल पहुचे विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने प्रभारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश.*

News Add crime sks msp

*अस्पताल में मरीजों के उपचार में कोताही करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा:विधायक.*

*औचक निरीक्षण करने अस्पताल पहुचे विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने प्रभारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश.*

पुर्णिया(बिहार):-गुरुवार को स्थानीय विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया.अस्पताल निरीक्षण के पश्चात विधायक श्री ऋषि ने बताया कि यूनिसेफ के द्वारा संपूर्ण अस्पताल का रंग-रोगन किया जा रहा है.जो काफी संतोषप्रद है.उन्होंने बताया कि बनमनखी का अनुमंडलीय अस्पताल खास कर गरीब वर्ग के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है.जो हम सबों के लिए अच्छा विकल्प है.जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल में दो महिला सहित कुल 21 डॉक्टर पदस्थापित हैं.जिसमें दो सर्जन,तीन बच्चे का डॉक्टर के अलावा 3 लैब टेक्नीशियन कार्यरत हैं.अस्पताल में एनसीडी केंद्र भी स्थापित किया गया है जिसमें प्रत्येक दिन 35 वर्ष से ऊपर के लोगों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर आदि का जांच कर दवाई दिया जा रहा है.

एक ऐसा मेला जहां अविवाहित युवा-युवतियां चुनते हैं अपना पसंद के जीवन साथी.

News add 2 riya

इसके अलावा अस्पताल में निशुल्क डिजिटल एक्सरे,एचआईबी टेस्ट, ब्लड शुगर, ईएसआर ,ईसीजी, एसजीपीटी आदि का जांच किया जा रहा है.वही संस्थागत प्रसव में भी बनमनखी अस्पताल पूरे जिले में अव्वल है.इससे स्पष्ट होता है कि बनमनखी अस्पताल आम लोगों के लिए कितना उपयोगी है.उन्होंने कहा कि अब बनमनखी में सिजेरियन मरीजों को रेफर नहीं किया जा रहा है बल्कि अस्पताल योग्य और अनुभवी डॉक्टर के द्वारा सिजेरियन की भी व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है.जन्म के समय और जन्म के बाद बच्चों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था,एचआईवी टेस्ट की व्यवस्था प्रत्येक दिन होता है.

बनमनखी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर  की जयंती.  

उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन भी अस्पताल पहुंच चुका है. बहुत जल्द मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा भी मिलना शुरू हो जाएगा.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बनमनखी में अभी तक 2 लाख 40 हजार कोवि-शील्ड एवं को-वैक्सीन का प्रथम डोज दिया जा चुका है.जबकि 2 लाख39 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी दिया जा चुका है.इसके अलावा 3000 लोगों को बूस्टर डोज भी दिया गया है.

कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल-2019 की परीक्षा में बनमनखी के कन्हैया ने लहराया परचम.

उन्होंने बताया कि एएनएम स्कूल सह छात्रावास में छात्राओं का नामांकन के बाद पढ़ाई प्रारंभ कर दिया गया है.छात्राओं के रहने-खाने की व्यवस्था एएनएम स्कूल में हीं किया गया है.उन्होंने बताया की अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रिंस कुमार सुमन के अलावा अन्य डॉक्टरों को स्पष्ट लहजे में कह दिया गया है कि सरकार के व्यवस्था के अनुरूप ही अस्पताल का कार्य होनी चाहिए,अस्पताल में चल रहे बिचौलिया संस्कृति पूरी तरह रोक लगनी चाहिए.उन्होंने कहा कि मरीजों के देखरेख में किसी प्रकार की कोताही की जाती है तो संबंधित कर्मी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.इस अवसर अमितेश सिंह,राकेश सिंह,संतोष चौरसिया आदि उपस्थित थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner