Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

अब खाद्यान वितरण के साथ साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए भी लाभुकों को जागरूक करेंगे डीलर,बैठक के बाद एसडीएम ने दिया निर्देश.

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

अब खाद्यान वितरण के साथ साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए भी लाभुकों को जागरूक करेंगे डीलर,बैठक के बाद एसडीएम ने दिया निर्देश.

-अनुमंडल स्तरीय बैठक में एसडीएम ने पीडीएस दुकनदारों के द्वारा की जा रही कार्यों का किया प्रशंसा,कहा लाभुकों के बीच फैले भ्रम व अफवाह को दूर कर टिका लगाने के लिए करें प्रेरित.

-:विज्ञापन:-
-:विज्ञापन:-

PURNEA:-शनिवार को संयुक्त अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम नवनील कुमार की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई.बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार,प्रभरी चिकित्सा पदाधिकारी नजमुल हौदा,बीपीएम अभिनाश कुमार,डब्लूएचओ के एफएम अजित मिश्रा, बीसीएम राजेश कुमार,फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह बनमनखी प्रखंड सचिव कलानंद सिंह,अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह के अलावा प्रत्येक पंचायत के एक-एक जन वितरण प्रणाली विक्रेता मुख्य रूप से मौजूद थे.

-:विज्ञापन:-
-:विज्ञापन:-

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

बैठक में उपस्थित अधिकारी व जन वितरण प्रणाली विक्रेता को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी बीच भी बनमनखी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रता जज्बे के साथ अपने काम पर मुस्तेद रहे.यह सराहनिय पहल है.इसकी जितनी प्रशंसा की जाय फिर भी कम होगा.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच भी आप लोगों ने जिस साहस के साथ एक एक लाभुकों के बीच राशन वितरण किया यह लय बरकरार रखने की जरूरत है.लेकिन खुद की सुरक्षा के साथ सभी लाभुक भी सुरक्षित रहे इसके लिए हम सभी को आगे बढ़ कर काम करना होगा.

-:विज्ञापन:-
-:विज्ञापन:-

एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि प्रखंड में जितने भी पीडीएस दुकानदार है वह तब सुरक्षित होंगे जब क्षेत्र के सभी लाभुक सुरक्षित नही हो जाता है.जिसका एक मात्र उपाय कोविड-19 का वैक्सीन है.उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एवं उससे बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण को लेकर क्षेत्र के लोगों में कई तरह की भ्रम व अफवाह की स्थिति सामने आ रहा है.जिसे दूर करना अति आवश्यक है.इसलिए आज से आप लोगों को खाद्यान सामग्री वितरण के साथ साथ क्षेत्र के लाभुकों को जागरूक करने एवं टीकाकरण करवाने की एक ओर जिम्मेदारी दी जा रही है.जिसमे आप सभी को अस्पताल के चिकित्सक,एएनएम व अस्पताल कर्मी के अलावा स्थानीय अधिकारी भी सहयोग करेंगे.

-:विज्ञापन:-
-:विज्ञापन:-

एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि रविवार से यह अभियान शुरू की जाएगी.प्रत्येक दिन पांच से अधिक पंचायतों में 10 से 15 चिन्हित सार्वजनिक स्थल पर जन जागरूकता अभियान के साथ टीकाकरण कार्य किया जाएगा.रविवार को बोहरा पंचायत के फाटक टोला एवं मसुरिया,कचहरी बलुआ पंचायत के मवि रघुनाथ पुर एवं रहिका टोला,रुपौली दक्षिण पंचायत के अतिरिक्त स्वस्थ्य केंद्र एवं भगवती स्थान,मधुबन पंचायत के ततमा टोला एवं मवि के प्रांगण में जन जागरूकता अभियान सह टीकाकरण किया जाएगा.इसके लिए टीम गठित कर दिया गया है.सभी लोग अपने निर्धारित समय पर पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं.इस अवसर पर पीडीएस दुकानदार में रंजना भारती, राजीव रंजन उर्फ बबलू गुप्ता,संजय साह,विजय मंडल,अंजय कुमार आदि मौजूद थे.

-:विज्ञापन:-
-:विज्ञापन:-

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner
Neta ji