Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*विकसित भारत-संकल्प यात्रा के तहत बनमनखी विधानसभा के सभी पंचायत में संचालित भारत सरकार के योजनाओं का फीडबैक लेंगे अधिकारी:विधायक कृष्ण कुमार ऋषि.*

*बी कोठी प्रखंड में कार्यक्रम सम्पन्न,बनमनखी में 3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच पूरा होगा संकल्प यात्रा.*

News Add crime sks msp
(S.K.SAMRAT)

सुनील सम्राट,पूर्णियां(बिहार):-भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में गहन प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के तहत सत -प्रतिशत परिपूर्णता प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा दिनांक 15 नम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत- संकल्प यात्रा का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति की सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि सभी पंचायत में भारत सरकार द्वारा किए गए कार्य एवं उपलब्धि को लेकर वहां के प्रत्येक व्यक्ति तक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं.

 

कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर किया जा रहा है.इसके लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर निगरानी समिति का गठन भी किया गया है.प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया हैं.

 

अंचल अधिकारी,कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,प्रखंड चिकित्सा पधाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पधाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पधाधिकारी,प्रखंड कृषि पधाधिकारी,राजस्व अधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,डीएम नावार्ड, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका,प्रखंड सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ,प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निगरानी समिति का सदस्य बनाया गया है.

 

वहीं पंचायत स्तर पर प्रचार वाहन के संचालन हेतु पंचायत निगरानी समिति का भी गठन किया गया है.जिसमें राजस्व अधिकारी,पंचायत सचिव,महिला प्रवेक्षिका आईसीडीएस,आशा कार्यकर्ता,विद्यालय के प्रधानाध्यापक,जीविका दीदी,कृषि सलाहकार,रोजगार सेवक,ग्रामीण आवास सहायक,सहकारिता प्रसार पदाधिकारी,एलपीजी वितरक,भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी,मत्स्य विकास पदाधिकारी,कृषि समन्वयक आदि को निगरानी समिति का सदस्य बनाया गया है.

 

News add 2 riya

विधायक श्री ऋषि ने बताया कि जिस पंचायत में यह कार्यक्रम हॉग वहां तीन दिन पूर्व घर-घर जाकर निगरानी समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल एवं कार्यक्रम की सूचना आम लोगों को देनी है.ताकि सही समय पर लाभुक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सके.उन्होंने बताया कि चिन्हित कार्यक्रम स्थल पर प्री इवेंट एक्टिविटी ,पोस्ट इवेंट एक्टिविटी,डोर टू डोर कंपेनिंग,योजना का लाभ प्राप्त कर चुके लाभुकों के माध्यम से मेरी कहानी -मेरी जुबानी के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच ,पौधारोपण कार्यक्रम करने,विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,साफ-सफाई का कार्यक्रम करने की योजना है.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बी कोठी में कार्यक्रम लगभग संपन्न हो चुका है.

 

*बनमनखी प्रखंड में 3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच होगा भारत जोड़ो संकल्प यात्रा.*

बनमनखी प्रखंड में 3 जनवरी 2024 से कार्यक्रम प्रारंभ होने वाला है. 3 जनवरी को रामपुर तिलक, 4 जनवरी को धरहरा एवं धरहरा चकला भुनाई,5 जनवरी को काझी एवं हरिमुढ़ी, 6 जनवरी को कोशी शरण देवत्तार एवं कचहरी बलुवा,7 जनवरी को महादेवपुर एवं बहोरा, 8 जनवरी को महाराजगंज टू एवं जियनगंज,

 

9 जनवरी को नौलखी एवं गंगापुर,10 जनवरी को अभय राम चकला एवं चांदपुर भंगहा,11 जनवरी को पीपरा एवं महाराजगंज वन, 12 जनवरी को रुपौली उत्तर एवं रुपौली दक्षिण,13 जनवरी को रामनगर फरसही मिलिक एवं मोहनिया चकला,

 

14 जनवरी को लादुगढ एवं सहुरिया सुभाय मलिक तथा 15 जनवरी को मझुवा प्रेमराज में कार्यक्रम होना तय है. प्रत्येक कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी तय कर दिया गया है ताकि समय से संबंधित सभी पदाधिकारी के समक्ष कार्यक्रम की सत प्रतिशत परिपूर्णता का लक्ष्य प्राप्त हो सके.ताकि आम लोगों को भारत सरकार के प्राप्त योजनाओं के बारे में सही-सही जानकारी हो सके और हो रही कठिनाइयों के बारे में खुलकर अपनी बातें संबंधित पदाधिकारी के समक्ष रख सके और इसका लाभ लाभार्थी उठा सके.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner