Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*महाराज-1 पंचायत के पूर्व मुखिया मो ईशा के निधन से मर्माहत पप्पू यादव ने किया मातमपुर्सी.*

News Add crime sks msp

बनमनखी(पूर्णियां):-महराजगंज-एक पंचायत के पूर्व मुखिया मो.ईशा का लंबी बीमारी के कारण निधन की खबर मिलते ही जन अधिकार पार्टी लो.के राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहां कि पूर्व मुखिया मो.ईशा बाबू से हमारा गहरा रिश्ता रहा है.वह हमारे अभिभावक थे. हमने एक अभिभावक को दिया.वे एक सुलझे हुए इंसान थे.बनमनखी वासियों ने राजनीति के मजबूत स्तम्भ को खो दिया.उन्होने आगे कहां कि एक सप्ताह के अंदर एक अभिभावक पूर्व सरपंच धनिक लाल महतो को खो दिया.

 

 

News add 2 riya

इसके बाद लादूगढ पंचायत के परमानंद यादव के पुत्र रौशन यादव की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी.उनके घर पहुंचकर उनके पत्नी को 20 हजार रुपए आर्थिक मदद किए। संवेदना व्यक्त किया.वहीं लादूगढ गुलेला पहुंचे जहां बीते दिन राजद नेता तपेश यादव की मां का निधन हो गया था.उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया.

 

मोके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु० अकेला, जिला महासचिव गौरव आनंद,महराजगंज-1 मुखिया मो० जियाउल रहमान, मो० सफि अहमद, मो० असलम बेग, मो० सौयेब आलम, पूर्व सरपंच मो० नजाम, रुपेश मेहता, प्रदेश महासचिव शालिग्राम रिषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, सुरज कुमार, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सरपंच, युवा अध्यक्ष पप्पू पासवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मो० नवी हसन,नवल यादव, संजीव यादव,मनोज यादव , औराही पैक्स अध्यक्ष ललटू यादव, गौरव मेहता, उमेश मंडल, त्रिभुवन कुमार सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner