Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

मधेपुरा:मुरलीगंज में नामांकन के पहला दिन एक भी नामांकन नही हुआ दाखिल।

निर्वाची पदाधिकारी ने लिया नामांकन प्रक्रिया का जायजा दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।

News Add crime sks msp

मिथलेश कुमार,मधेपुरा:-नगर निकाय आम चुनाव की दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू किया गया। हालांकि पहला दिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल नही किया गया। नामांकन दाखिल के लिए ब्लाॅक परिसर में तीन काउंटर बनाए गए हैं। जिसमें मुख्य और उपमुख्य पार्षद बीडीओ सह एआरओ अनिल कुमार के कार्यालय में नामांकन लिया जाएगा। वार्ड पार्षद के लिए दो अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं।

मुरलीगंज के केपी काॅलेज प्रांगण में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन

लेकिन सभी काउंटर पर नामांकन कार्य में तैनात कर्मी पूरे दिन अभ्यार्थि का इंतजार करते रह गए। हालांकि ब्लाॅक परिसर में बनाए गए हेल्प डेक्स काउंटर पर कागजात संबंधी जानकारी लेने के लिए लोग आते रहे। निर्वाची पदाधिकारी सुबीर रंजन चुनावी तैयारी और नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने एआरओ सहित कार्यरत कर्मियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

*नगर निकाय चुनाव: छट्ठे दिन बनमनखी नगर परिषद में तीन मुख्य पार्षद, 9 उप मुख्य पार्षद एवं 62 पार्षद पद के लिए भरा नामजदगी पर्चा.*

News add 2 riya

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ तैनात किए गए थ। ब्लाॅक परिसर में दो जगहों पर बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। बीडीओ सह एआरओ अनिल कुमार ने बताया कि पहला दिन किसी भी अभ्यार्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्कूली बच्चों के साथ मुखिया अनामिका सिंह ने निकाली जागरूकता रैली.

शुक्रवार को मुख्य पार्षद पद का 4, वार्ड पार्षद पद का 23 और उपमुख्य पार्षद शुन्य एनआर कटा है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारो को नामांकन कराने के लिए सारी तैयारी कर लिया गया है।

E-paper

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner