Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बनमनखी में जन सुराज विचार मंच का बैठक अयोजित.

News Add crime sks msp

बनमनखी में जन सुराज विचार मंच का बैठक अयोजित.

 

बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय के अधिवक्ता संघ परिसर में जन सुराज विचार मंच के बैनर तले एमएस परदेशी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई.बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जन सुराज विचार मंच व्यवस्था परिवर्तन और जन चेतना के दृष्टिकोण से यह एक राजव्यापी आंदोलन है.उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार में बदलाव लाने का एक पहल है और जो बिहार में बहुत जरूरी है.

 

News add 2 riya

उन्होंने कहा कि जन सुराज विचार मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है,जिसका किसी भी दल से कोई संबंध नहीं है.उन्होंने कहा कि यह बुद्धिजीवियों,समाजसेवियों के समूह का एक मात्र मंच है, जो समाज वह राष्ट्र के व्यापक हित में किसी का भी आलोचना या विरोध के लिए स्वतंत्र है.इनके अलावा कई लोगों ने अपने विचार को जन जन सुराज-विचार मंच में रखा.

 

इस मौके पर डॉ कृष्णा कुमारी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन सबसे बड़ी समस्या है जिसका समाधान मात्र से बिहार विकसित राज्य बन सकता है.ओर इसकी संभावना केवल जन सूरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हो सकता है.मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बमशंकर झा ने कहा समय के साथ लोगों में जागरूकता आ रही है.

 

यदि लोग ऐसे हीं जागरूक रहेंगे तो वह समय दूर नही जब बिहार में सकारात्मक सोच वाली सरकार आएगी और यही बिहार आने वाले समय में विकसित बिहार बन जाएगी.इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बमशंकर झा,डॉ कृष्णा कुमारी,अधिवक्ता परशुराम यादव,डब्लू कुमार यादव,अधिवक्ता सह पत्रकार सुनील सम्राट,बिट्टू कुमार,एमएस परदेशी,मुकेश कुमार यादव,कृष्ण कुमार सिंह,पिंटू कुमार यादव,राजेश साह,संजीव कुमार,राजीव कुमार,उपेंद्र साह समेत कई लोग मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner