Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*फाइनल मुकाबले में जानकीनगर टीम ने पूर्णिया टीम को 25 रनों से हराया.*

News Add crime sks msp

बनमनखी(पूर्णियां):-ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट जानकीनगर क्रीड़ा मैदान आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के फायनल मुकाबले में जानकीनगर टीम ने पूर्णिया टीम को 25 रनों हराया. जानकीनगर टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

 

जानकीनगर टीम ने 20 ओंवर दस विकेट खोकर 155 रन बनाये.जबाव में पूर्णिया टीम ने 131 रन ओल आउट हो गयी.जानकीनगर टीम ने 25 रनों फाइनल मैच जीत लिया.मैच आफ द मैच रौशन पटूए को दिया.रौशन पटूए ने 62 रन बनाये और 5 विकेट लिये.

 

News add 2 riya

मैन आफ द सीरिज शुगम यादव को दिया गया.समूचे टूनामेंट में 110 रन बनाये और दस विकेट लिये.विजेता टीम को नगद 55 सौ रूपए की नगद राशि, उपविजेता 25 सौ रूपये.बतौर मुख्य अतिथि एक्स सेक्रेटरी निर्वाचन आयोग बिहार योगेन्द्र राम शिरकत कर विजेता टीम टाफी दिया.

 

इम्पारिंग गौतम गिरधारी एवं मुन्ना मोबाईल ने किया.कोमटेर अमीर खान ने किया.स्कोर रमण चौधरी एवं मनीष कुमार मिलन किया.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner