Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

प्रांतीय सम्मेलन को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही है तैयरी,जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह ने लिया जायजा.

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

प्रतिनिधि,बनमनखी:फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन बिहार के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वान पर बनमनखी के सिकलीगढ़ किला स्थित भक्त प्रह्लाद मंदिर के प्रांगण में संघ का पूर्णियां जिला सम्मेलन सह प्रांतीय अधिवेशन होने जा रहा है.जिसकी तैयार अंतिम चरण में है.बुधवार को जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के आयोजक मंडल सदस्य कलानंद सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर की जा रही तैयारी का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि आगामी 26 फरवरी को 11 बजे से बनमनखी में डिलर संघ का प्रांतीय सम्मेलन होगा.कार्यक्रम में केंद्रीय व प्रदेश स्तर के संघीय पदाधिकारी के अलावा बिहार के विभिन्न जिला से जन वितरण प्रणाली विक्रेता सम्मिलित होंगे.उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल के साथ आकर्षक ढंग से मंच को सजाया जा रहा है.कार्यक्रम से एक दिन पहले तक सभी तैयारी पूरी कर लिया जाएगा.

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

उन्होंने बताया कि बिहार सहित पूरे देश के डिलर अब आर पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिया है.जब तक हमारी आठ सूत्री मांगे पूरा नही हो जाता हमलोग आंदोलन करते रहेंगे.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह,रंजना भारती,हरीलाल राम,मुन्ना कुमार यादव आदि मौजूद थे.

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner
Neta ji