Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पुर्णिया:हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कसबा मे निकाली गयी शोभायात्रा.

News Add crime sks msp

पुर्णिया:हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कसबा मे निकाली गयी शोभायात्रा.

कसबा(पूर्णिया)-: शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कसबा हिंदू युवा संघ के तथा हिंदू युवा वाहिनी द्वारा संयुक्त रूप से खिरनी बाजार से तथा अंतर्राष्ट्रीय हिंदु परिषद द्वारा रानी सती मंदिर के प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. दिन के 11 बजे कसबा हिंदू युवा संघ के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का नेतृत्व विक्की उर्फ ऋतिक राज, हिंदू युवा वाहिनी का नेतृत्व बमबम साह ने कि.

पुर्णिया:केवल भाग्यशाली लोगों को ही यह मानव शरीर प्राप्त हुआ है-दिनेशानंद जी महाराज

दोनों कि शोभायात्रा खिरनी बाजार हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर चांदनी चौक गुदरी बाजार नेहरू चौक रानी सती चौक, कॉलेज चौक, मदरसा चौक, तिनपनिया हनुमान मंदिर होते हुए महावीर चौक, खिरनी बाजार होते हुए मदारघाट दुर्गा मंदिर में जाकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुयों ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा में राम दरबार की झांकी भी निकाली गई.

बैसा:अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा हजारों नर-नारी हुए शामिल.

वही दिन के 2 बजे से अंतर्राष्ट्रीय हिंदु परिषद द्वारा बिनोद कुमार लाठ के नेतृत्व रानी सती मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. राणी सती मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकलकर शहर के नेहरू चौक, मदरसा चौक, गुदड़ी बाज़ार, हनुमान चौक होते हुए चांदनी चौक, मदारघाट समेत सारे शहर का भर्मन कर वापस राणी सती मंदिर पहुंची. जहां सभी को खिचड़ी भोग का भंडारा करवाया गया.

News add 2 riya

विशेष हवन के साथ श्री रामपुर धाम में सहस्त्र चंडी महायज्ञ का हुआ समापन, ग्रामीण विकास मंत्री पहुंचे श्री रामपुर धाम।

दोनों शोभा यात्रा शहर में कसबा प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र सहित गढ़बनैली, जलालगढ़, बायसी, पूर्णिया सहित आस पास से हजारों राम भक्त शामिल हुए. सभी कार्यकर्ता गले मे भगवा गमछा, माथे पे श्री राम पट्टिका लगाए वाहनों पर श्री राम के झंडे सहित पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ सुशोभित अत्यंत सुंदर लग रहे थे. जबकि शोभायात्रा में आकर्षण का मुख्य केंद्र श्री राम दरबार एवं हनुमान जी की झांकी ओर पारंपरिक तीर धनुष, ढाक से शोभित आदिवासी समुदाय का समूह था. जिससे पूरा कसबा भगवा रंग में डूब गया.

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को पिलाई पेयजल एवं शरबत

कसबा प्रखंड के अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य लोगों द्वारा मदरसा चौक पर शोभायात्रा में शामिल हिंदू श्रद्धालुओं को माला पहनाकर एवं शीतल जल एवं शरबत पिलाकर उनका भव्य स्वागत किया. इनके अलावा जगह-जगह पर शहर के विभिन्न समाजसेवी द्वारा शरबत फल एवं ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी थी.

विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री ने बनमनखी में पूज्य संत भूदेव गोसाईं महाराज गौ सेवा ट्रस्ट संबंधित दिये कई दिशा निर्देश

शोभा यात्रा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी मुस्तैद दिखी. कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार तांती पुलिस बल के साथ शोभायात्रा में पैदल मार्च करते रहे. वही सदर एसडीएम राकेश रमन तथा सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज भी शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.

काझी के भागवत् कथा में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner