Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पुर्णिया:केवल भाग्यशाली लोगों को ही यह मानव शरीर प्राप्त हुआ है-दिनेशानंद जी महाराज

News Add crime sks msp

पुर्णिया:केवल भाग्यशाली लोगों को ही यह मानव शरीर प्राप्त हुआ है-दिनेशानंद जी महाराज

रानीपतरा:-पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड के वीरपुर और रजीगंज पंचायत के बीचों बीच बोडर पर बसे सिमलगाछी गाव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान का आयोजन के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ भागवत कथा का श्रवण करने उमड़ पड़ी बता दें कि कथा व्यास दिनेशानंद जी महाराज के द्वारा 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक शाम 7 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का भावपूर्ण वर्णन किया जा रहा है कथा के दौरान उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा हमारी संस्कृति का महान ग्रंथ है क्योंकि यह मानव जीवन का अर्थ को प्रकट करता है गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि केवल भाग्यशाली लोगों को ही यह मानव शरीर प्राप्त होता है क्योंकि इस मानव शरीर में ही ईश्वर प्राप्ति संभव है।

विशेष हवन के साथ श्री रामपुर धाम में सहस्त्र चंडी महायज्ञ का हुआ समापन, ग्रामीण विकास मंत्री पहुंचे श्री रामपुर धाम।

आध्यात्मिकता जीवन का आधार है और यही कारण है कि विश्व भर के भक्त भारत में अध्यात्मिकता को सीखने के लिए आते हैं हालांकि अध्यात्मिक ज्ञान की इस समृद्धि को उन सभी लोगों द्वारा महसूस किया जाना चाहिए जिन्होंने इस पवित्र भूमि में जन्म लिया है उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने कथा के माध्यम से बताया कि श्रीमद् भागवत कथा प्राचीन राजा परीक्षित और ऋषि सुखदेव मुनि के बीच बातचीत की एक ज्ञानवर्धक श्रंखला है अपने जीवन के अंतिम चरण में राजा परीक्षित ने महान संत सुखदेव मुनि द्वारा मानव जीवन के सही अर्थ को समझने के लिए संपर्क किया था।

News add 2 riya

बैसा:अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा हजारों नर-नारी हुए शामिल.

ऋषि ने राजा को ब्रह्मज्ञान प्रदान किया और उन्हें अनुभव कराया कि संपूर्ण ब्रह्मांड अपने भीतर ही है सुखदेव मुनि ने राजा परीक्षित को राजा भरत की कहानी सुनाई राजा भरत एक ऐसे धर्मी के रूप में जाने जाते थे जो अपनी प्रजा का बहुत ध्यान रखते थे। दिनेश आनंद जी महाराज ने बताया कि जो इस श्रीमद् भागवत कथा को सुनकर एक सिद्ध गुरु के पास विनम्रता पूर्वक ज्ञान प्राप्त करने के लिए झुकता है वह मोक्ष के इस महान पद को प्राप्त करता है इस मौके पर सिमलगाछी गाँव मे मेला भी लगाया गया है

लाइन बाजार से लावारिस बाइक को पुलिस ने किया बरामद

इस दौरान रंग बिरंगे झूले,चाट,पानी पूरी,सहित खेलौने की दुकान से पूरा कार्यक्रम स्थल सजी हुई है कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रमुख संतोष राय,प्रमोद राय, गांधी कुमार, वीरपुर पंचायत म उप मुखिया अमरेश कुमार, आशीष कुमार,रवि राज,पंचलाल साह,राहुल कुमार,विक्की कुमार साह,विजय महाल्दार,अमन कुमार,पवन कुमार अरविंद,
अभिषेक कुमार,राजा कुमार सिंह, आनंद कुमार, राहुल कुमार, करण कुमार कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner