Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*पीएम कार्यक्रम सफल, बनमनखी एसडीपीओ शैलेश प्रीतम हुए सम्मानित*

बेहतर पुलिसिंग के लिए डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी स्वीटी सेहरावत ने दिया प्रशस्ति पत्र

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

पूर्णिया।:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन पर गुलाबबाग स्थित शीशाबाड़ी मैदान में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा के सफल आयोजन का श्रेय केवल प्रशासनिक तत्परता को ही नहीं, बल्कि अनुकरणीय पुलिसिंग को भी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शैलेश प्रीतम को कार्यक्रम में उत्कृष्ट पुलिसिंग व्यवस्था हेतु सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम उपरांत जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने संयुक्त रूप से शैलेश प्रीतम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि इतने बड़े पैमाने के आयोजन को बिना किसी अव्यवस्था और बाधा के संपन्न कराना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

 

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि शैलेश प्रीतम ने अपनी टीम के साथ मिलकर जिस मुस्तैदी और सतर्कता के साथ सुरक्षा का दायित्व निभाया, वह काबिले तारीफ है। वहीं एसपी स्वीटी सेहरावत ने कहा कि उनकी त्वरित निर्णय क्षमता और बेहतर नेतृत्व क्षमता ने पुलिस बल के मनोबल को और ऊँचाई दी है।

 

यह सम्मान न सिर्फ एसडीपीओ शैलेश प्रीतम की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे बनमनखी अनुमंडल और पुलिस बल के लिए गर्व का विषय है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे क्षेत्र की सकारात्मक पहचान और मजबूत होगी तथा पुलिस-जनता के बीच विश्वास का सेतु और प्रगाढ़ बनेगा।

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner