Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

धीमेश्वर धाम मंदिर परीसर से चोरों ने ताला तोड़ उड़ा ले गया बाइक.

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

धीमेश्वर धाम मंदिर परीसर से चोरों ने ताला तोड़ उड़ा ले गया बाइक.

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

प्रतिनिधि,बनमनखी:-बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटना बढ़ गयी है.ताजा मामला धीमेश्वर धाम मंदिर की है जहां सोमवार को पूजा करने आये एक नव दंपति का बाइक को चोरों द्वारा ताला तोड़कर उड़ा ले गया.पीड़ित बाइक मालिक मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा रामनगर निवासी मुकेश कुमार सिंह के पुत्र अक्षय कुमार ने बनमनखी थाना अध्यक्ष को इस बाबत लिखित आवेदन दिया है.

दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि सोमवार को करीब दस बजे वे अपनी पत्नी के साथ लाल रंग की अपाची बीआर-11 एएम 4846 पर चढ़ कर मंदिर पहुचे.बाइक को मंदिर परिसर के बाहर सड़क किनारे पार्किंग कर पूजा करने गए.जब पूजा कर वापस आये तो पार्किंग स्थल से बाइक गायब था.उन्होंने बताया काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं भी बाइक नही मिला तो थकहार कर बनमनखी थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर बाइक रिकवरी का गुहार लगाया हूँ.इस बाबत पूछे जाने पर बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसेन ने बताया कि इस संबंध में आवेदन मिला है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -