Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

धरहरा पंचायत भवन में बीडीओ ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन,बीआरसी सहित विभिन्न स्कूल के प्रधानाध्यापक ने जमा कराया पुस्तक.

News Add crime sks msp

धरहरा पंचायत भवन में बीडीओ ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन,बीआरसी सहित विभिन्न स्कूल के प्रधानाध्यापक ने जमा कराया पुस्तक.


News add 2 riya

एसबीएनएन,बनमनखी(पूर्णिया):-शनिवार को किताब दान योजना के तत्वाधान में बनमनखी प्रखंड के धरहरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में पुस्तकालय का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल के द्वारा फीता काटकर किया गया.इस कार्यक्रम में बीआरसी बनमनखी की ओर से 500 पुस्तकों को दान में दिया गया. मध्य विद्यालय मखनाहा के प्रधानाध्यापक दुष्यंत कुमार झा के द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से एक सौ पुस्तकों को दान में दिया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी वीरेंद्र यादव,सरपंच प्रतिनिधि अरुण यादव, प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के बीआरपी सुशील कुमार मिश्रा, बीआरपी शांति प्रभा,मंच संचालक सह संकुल समन्वयक आदर्श मध्य विद्यालय धरहरा के सुधांशु कुमार, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, संकुल समन्वयक ललन कुमार निराला, चंदन कुमार साह, हर्षवर्धन राय, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष अरुण आरूणि एवं प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साकिब हसन,शिक्षक विजय कुमार बिभूति,अन्जय कुमार सिंह, समाजसेवी कमलेश कुमार साह, राजेश कुमार ऋषि उपस्थिति थे.इस अवसर पर आसपास के विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं सामाजिक दूरी को बनाते हुए पुस्तक महादान अभियान को आगाज किया. अंत में कार्यक्रम के समापन में मुखिया पति श्री वीरेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापन कर सबों का आभार व्यक्त किया.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner