Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*गणित मेला : गणित के जादूगर श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि, छात्रों ने दिखाई बौद्धिक प्रतिभा.*

#सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर,राजहाट बनमनखी में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शैक्षणिक उत्साह और रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

बनमनखी(पूर्णियां):-सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर,राजहाट बनमनखी में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शैक्षणिक उत्साह और रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

गणित मेले का शुभारंभ वंदना सभा के दौरान जीएलएम कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार भारतीय, विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर जायसवाल, विद्यालय अध्यक्ष गणेश मंडल, कोषाध्यक्ष तुलसी दास, समिति सदस्य कृष्णा कुमारी एवं प्रधानाचार्य धीरेन्द्र मालाकार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

मेले में गणितीय पहेलियाँ, क्विज प्रतियोगिता, चार्ट, मॉडल तथा विज्ञान प्रदर्शनी जैसी कई ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी तार्किक क्षमता और रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य धीरेन्द्र मालाकार ने अपने संबोधन में कहा कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन ने अल्पायु में ही गणित के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया। उन्होंने π (पाई) के अंकों की गणना के लिए अनेक नवीन सूत्र प्रस्तुत किए, जो पारंपरिक गणितीय पद्धतियों से बिल्कुल भिन्न थे। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक जीवन में गणित का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है और इसके बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है।

गणित मेले को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार की सक्रिय सहभागिता एवं छात्रों का अनुशासित सहयोग सराहनीय रहा।

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner